दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फिल्ममेकर सावन कुमार टाक ICU में शिफ्ट, भतीजे ने कहा उन्हें दुआ की जरूरत - सावन कुमार टाक आईसीयू शिफ्ट

मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती फिल्ममेकर सावन कुमार टाक की हालत गंभीर है, लिहाजा आज वह आईसीयू में शिफ्ट कर दिए गए हैं.

Etv Bharat
सावन कुमार टाक

By

Published : Aug 25, 2022, 6:03 PM IST

मुंबई: दिग्गज फिल्ममेकर और गीतकार सावन कुमार टाक (86) की हालत नाजूक है. मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती फिल्ममेकर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को अपनी फिल्म सनम बेवफा में डायरेक्ट कर चुके सावन कुमार के भतीजे ने खुलासा किया कि उनके चाचा हार्ट के पेशेंट हैं. बता दें कि उनके भतीजे ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि 'उन्हें कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें किडनी से जुड़ी बीमारी थी, लेकिन इस बार वो सीरियस हैं और उनका दिल सही से काम नहीं कर रहा है. उन्होंने फॉलोअर्स से जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि हम उनके फॉलोअर्स से दुआ करने की अपील करते हैं. आगे बता दें कि सावन कुमार ने प्रोड्यूसर की तौर पर करियर की शुरुआत 1967 में फिल्म 'नौनिहाल' से की थी, जिसमें लीड रोल में संजीव कपूर थे. उनकी पहली ही फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. यही नहीं कमाल के गीतकार सावन कुमार को ही संजीव कपूर और महमूद जूनियर को भी स्टार बनाने का क्रेडिट दिया जाता है.

गोमती के किनारे, सौतन, सौतन की बेटी, सनम बेवफा, बेवफा से वफा जैसी कई फिल्मों का डायरेक्शन किया. दरअसल वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर होने के साथ ही फेमस सॉन्ग 'जिंदगी प्यार का गीत है, कहो ना प्यार है और देव फिल्म के गाने भी उन्होंने ही लिखे हैं.

यह भी पढ़ें- Raju Srivastava Health, राजू श्रीवास्तव को आया होश, 15 दिनों से हैं अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details