दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Karan Johar : मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने फिल्म मेकर करण जौहर को रोका, यहां जानें वजह - करण जौहर मुंबई एयरपोर्ट सिक्योरिटी रोका

फिल्म इंडस्ट्री के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया, यहां पढ़ें पूरी खबर.

Karan Johar
करण जौहर खबर

By

Published : Mar 21, 2023, 11:03 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर अपनी आगामी निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं. करण जौहर को मंगलवार को मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने रूटीन चेकिंग के लिए रोक लिया. करण जौहर पैपराजी के साथ दोस्ताना व्यवहार करने के लिए जाने जाते हैं.

करण जौहर अक्सर फैंस और पैपराजी के लिए पोज देते कैमरे में कैद होते हैं. इसी क्रम में पैपराजी के लिए वह पोज दिए और बिना चेकिंग कराए एंट्री गेट से आगे बढ़ने लगे, तभी एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में करण जौहर काले रंग की टी-शर्ट और सफेद जैकेट के साथ बैगी ब्लैक जॉगर्स पहने नजर आए. इसके साथ ही करण जौहर ने काले रंग का धूप का चश्मा भी लगाया हुआ था. उनके हाथ में एक बड़ा बैग भी ले जाते देखा गया.

बता दें कि एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद 'माई नेम इज खान' के निर्देशक करण जौहर को एयरपोर्ट पर एक सुरक्षाकर्मी ने अपना आईडी और यात्रा संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा. इसके बाद करण ने अपने दस्तावेज निकाले और एयरपोर्ट सिक्योरिटी को सौंप दिया. सुरक्षाकर्मियों द्वारा चेकिंग के बाद करण एयरपोर्ट के अंदर चले गए. यह स्पष्ट नहीं है कि करण काम के सिलसिले में शहर छोड़कर गए या वह छुट्टी मनाने के लिए गए.

इस बीच ऐ दिल है मुश्किल एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ बड़े पर्दे पर जल्द ही नजर आएंगे. करण जौहर की अपकमिंग फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. इसके साथ ही फिल्म में फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी नजर आएंगे. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें:Karan Johar : फिल्ममेकर करण जौहर ने मनाया 80 साल की मां का बर्थडे, शेयर कीं तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details