मुंबई:बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर अपनी आगामी निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं. करण जौहर को मंगलवार को मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने रूटीन चेकिंग के लिए रोक लिया. करण जौहर पैपराजी के साथ दोस्ताना व्यवहार करने के लिए जाने जाते हैं.
करण जौहर अक्सर फैंस और पैपराजी के लिए पोज देते कैमरे में कैद होते हैं. इसी क्रम में पैपराजी के लिए वह पोज दिए और बिना चेकिंग कराए एंट्री गेट से आगे बढ़ने लगे, तभी एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में करण जौहर काले रंग की टी-शर्ट और सफेद जैकेट के साथ बैगी ब्लैक जॉगर्स पहने नजर आए. इसके साथ ही करण जौहर ने काले रंग का धूप का चश्मा भी लगाया हुआ था. उनके हाथ में एक बड़ा बैग भी ले जाते देखा गया.