हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवार्ड का एक बार फिर आगाज होने जा रहा है. आगामी 27 अप्रैल को फिल्मफेयर अवार्ड समारोह की शाम सजेगी. हिंदी सिनेमा के सितारे अपनी चमक-धमक से इस समारोह की रौनक बढ़ाते दिखेंगे. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 68वें फिल्मफेयर अवार्ड शो को होस्ट करेंगे. मंगलवार (25 अप्रैल) को 68वें फिल्मफेयर अवार्ड के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है. लिस्ट के आने के बाद उन सभी कलाकारों की दिल की धड़कनें बढ़ चुकी हैं, जिन्हें इस अवार्ड के लिए नॉमिनेशन मिला है. इस बाबत हम बात करेंगे फिल्मफेयर से जुड़े उन कालाकारों की जिन्हें अबतक सबसे ज्यादा बार इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजा गया है और जिनका रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन नजर आता है.
इस फिल्म ने जीते सबसे ज्यादा अवार्ड
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली ब्वॉय (2020) ने सबसे ज्यादा 13 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया है. यह रिकॉर्ड पहले फिल्म 'देवदास' और 'ब्लैक' के नाम था. इन दोनों फिल्मों ने कई कैटेगरी में 11 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किये थे.
सबसे ज्यादा अवार्ड- मेल कैटेगरी
बता दें, गीतकार गुलजार ने अभी तक 22 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किए हैं, इसमें उन्होंने 7 कैटेगरी (लिरिक्स, डायलॉग, बेस्ट स्टोरी और डायरेक्शन) में फिल्मफेयर अवार्ड जीता है.
सबसे ज्यादा अवार्ड- फीमेल कैटेगरी
गौरतलब है कि 90 के दशक के बाद किसी भी फीमेल सेलिब्रिटी को इतने अवार्ड नहीं मिले हैं, जितने गायिका आशा भोसले को मिले हैं. उन्हें अब तक 9 फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है. वहीं, आशा के साथ-साथ गुजरे जमाने की अभिनेत्री जया बच्चन को भी अलग-अलग कैटेगरी में 9 अवार्ड मिले हैं. वहीं, आशा जी ने केवल गायकी में ये 9 अवार्ड अपने नाम किए हैं.