दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

68th Filmfare Awards 2023 : अब तक नहीं टूटे ये रिकॉर्ड्स, जानें किस एक्टर और फिल्म ने जीता सबसे ज्यादा बार ये अवॉर्ड - फिल्मफेयर अवार्ड्स

68th Filmfare Awards 2023 का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में हम बात करेंगे इस प्रतिष्ठित अवार्ड से जुड़े इन रिकॉर्ड्स के बारे में, जिनके टूटने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

68th Filmfare Awards 2023
फिल्मफेयर अवार्ड

By

Published : Apr 25, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 9:19 AM IST

हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवार्ड का एक बार फिर आगाज होने जा रहा है. आगामी 27 अप्रैल को फिल्मफेयर अवार्ड समारोह की शाम सजेगी. हिंदी सिनेमा के सितारे अपनी चमक-धमक से इस समारोह की रौनक बढ़ाते दिखेंगे. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 68वें फिल्मफेयर अवार्ड शो को होस्ट करेंगे. मंगलवार (25 अप्रैल) को 68वें फिल्मफेयर अवार्ड के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है. लिस्ट के आने के बाद उन सभी कलाकारों की दिल की धड़कनें बढ़ चुकी हैं, जिन्हें इस अवार्ड के लिए नॉमिनेशन मिला है. इस बाबत हम बात करेंगे फिल्मफेयर से जुड़े उन कालाकारों की जिन्हें अबतक सबसे ज्यादा बार इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजा गया है और जिनका रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन नजर आता है.

इस फिल्म ने जीते सबसे ज्यादा अवार्ड

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली ब्वॉय (2020) ने सबसे ज्यादा 13 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया है. यह रिकॉर्ड पहले फिल्म 'देवदास' और 'ब्लैक' के नाम था. इन दोनों फिल्मों ने कई कैटेगरी में 11 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किये थे.

सबसे ज्यादा अवार्ड- मेल कैटेगरी

बता दें, गीतकार गुलजार ने अभी तक 22 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किए हैं, इसमें उन्होंने 7 कैटेगरी (लिरिक्स, डायलॉग, बेस्ट स्टोरी और डायरेक्शन) में फिल्मफेयर अवार्ड जीता है.

सबसे ज्यादा अवार्ड- फीमेल कैटेगरी

गौरतलब है कि 90 के दशक के बाद किसी भी फीमेल सेलिब्रिटी को इतने अवार्ड नहीं मिले हैं, जितने गायिका आशा भोसले को मिले हैं. उन्हें अब तक 9 फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है. वहीं, आशा के साथ-साथ गुजरे जमाने की अभिनेत्री जया बच्चन को भी अलग-अलग कैटेगरी में 9 अवार्ड मिले हैं. वहीं, आशा जी ने केवल गायकी में ये 9 अवार्ड अपने नाम किए हैं.

बेस्ट डायरेक्टर

हिंदी सिनेमा में दिवंगत डायरेक्टर बिमल रॉय एकमात्र ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें फिल्म निर्देशन में सबसे ज्यादा 7 फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा चुका है. बिमल रॉय के बाद यश चोपड़ा, राज कपूर और संजय लीला भंसाली हैं, जिन्हें फिल्म डायरेक्शन में 4-4 फिल्मफेयर अवार्ड मिले हैं.

बेस्ट एक्टर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जहन में शाहरुख खान का आता है, लेकिन नहीं दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने सबसे पहले 8 बार फिल्मफेयर अवार्ड (बेस्ट एक्टर) मिला था. इसके बाद शाहरुख खान को भी 8 बार फिल्मफेयर अवार्ड ( बेस्ट एक्टर) से नवाजा गया. दिलीप और शाहरुख दोनों ही कलाकर इस कैटेगरी में टॉप पर हैं.

बेस्ट एक्ट्रेस

इस लिस्ट में आज भी गुजरे जमाने की एक्ट्रेस नूतन टॉप हैं. उन्हें 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है. उनके बाद काजोल को 5 बार फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. वहीं, मीना कुमारी, माधुरी दीक्षित और विद्या बाल को 4-4 बार फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया है. अब आगामी 27 अप्रैल को मुंबई स्थित जियो कंवेंशन सेंटर में होने वाले फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में क्या रिकॉर्ड बनते हैं, इस पर सबकी नजर बनी हुई है. बता दें, 68वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह 28 अप्रैल रात 9 बजे से कलर्स और जियो सिनेमा पर देखने को मिलेगा.

ये भी पढे़ं : 68th Filmfare Awards 2023 के नॉमिनेशन का एलान, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Last Updated : Apr 26, 2023, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details