मुंबई :68th Filmfare Awards 2023 के नॉमिनेशन का एलान हो चुका है. महाराष्ट्र पर्यटन की छत्रछाया में इस अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया जाएगा. एक बार फिर एंटरटेनमेंट की महफिल जमेगी. हिंदी सिनेमा के सितारे सज-धजकर इस समारोह की शान बढ़ाएंगे और एक दर्शक इंडियन सिनेमा की एक शानदार रात के गवाह बनेंगे. 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 में साल 2022 में हुई भारतीय सिनेमा की उपलब्धियों को गिनाएगा. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलान किया गया था कि इस बार समारोह को कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान होस्ट करेंगे. सलमान खान का स्टेज पर साथ देने के लिए आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल को खड़ा किया जाएगा. आगामी 27 अप्रैल को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (मुंबई) में इसका आयोजन होगा. वहीं, टीवी पर 28 अप्रैल को यह शो ऑन एयर होगा. आइए जानते हैं सभी कैटेगरी में किस-किस को मिला नॉमिनेशन.
1. मूवी लिस्ट
बेस्ट फिल्म (Best Films)
'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'द कश्मीर फाइल्स', 'ऊंचाई', 'बधाई दो', 'भूल भुलैया 2', 'ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिवा',
2. डायरेक्टर लिस्ट
बेस्ट डायरेक्टर (Best Director)
संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठियावाड़ी), सूरज आर. बड़जात्या (ऊंचाई), विवेक रंजन अग्निहोत्री (द कश्मीर फाइल्स), अनीस बज्मी (भूल भुलैया 2), अयान मुखर्जी (ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिवा), हर्षवर्धन कुलकर्णी (बधाई दो).
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर (Best Debutant Director)
जय बसंतू सिंह (जनहित में जारी), जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल (वध), आर माधवन (रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट), अनिरुद्ध अय्यर (एक एक्शन हीरो), अनुभूति कश्यप (डॉक्टर जी).
3. क्रिटिक्स लिस्ट
बेस्ट फिल्म समीक्षक ( Best Film in Critics)
'झुंड' (नागराज पोपटराव मंजुले), 'रॉकेट्री: नाम्बी प्रभाव' (आर माधवन), 'वध' (जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल), 'बधाई दो' (हर्षवर्धन कुलकर्णी), 'भेड़िया' (अमर कौशिक).
बेस्ट एक्टर समीक्षक (Best Actor in Critics)
आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), भूमि पेडनेकर (बधाई दो), जाह्नवी कपूर (मिली), करीना कपूर खान (लाल सिंह चड्ढा), तब्बू (भूल भुलैया 2), अमिताभ बच्चन (झुंड), आर माधवन (रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट), राजकुमार राव (बधाई दो), संजय मिश्रा (वध), शाहिद कपूर (जर्सी), वरुण धवन (भेड़िया), प्रमुख भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला).
बेस्ट एक्ट्रेस समीक्षक (Best Actress in Critics )
तापसी पन्नू (शाबाश मिठू), तब्बू (भूल भुलैया 2), भूमि पेडनेकर (बधाई दो), काजोल (सलाम वेंकी), नीना गुप्ता (वध).
4. एक्टर एंड एक्ट्रेस लिस्ट
बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल मेल (Best Actor)