दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Thank You For Coming: टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'थैंक यू फॉर कमिंग' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, खुशी से झूमीं स्टारकास्ट - अनिल कपूर फिल्म कम्युनिकेशन नेटवर्क

48वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन. फिल्म के बोल्ड कंटेंट से लोगों के दिल में एक छाप छोड़ दी है. फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Film 'Thank You for Coming'
थैंक यू फॉर कमिंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 12:39 PM IST

मुंबई: एकता कपूर और रिया कपूर की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को 48वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान शानदार प्रीमियर तरीके से दिखाया गया है. फिल्म को काफी प्रशंसा भी मिली है. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, शेहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी शामिल है. फिल्म के लिए टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दी है.

दर्शकों ने भूमि पेडनेकर, शेहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर अनिल कपूर और एकता कपूर को भी स्टैंडिंग ओवेशन दी गई है. इसके साथ ही फिल्म के निर्देशक करण बुलानी सहित और भी कलाकारों को फिल्म के लिए खड़े हो कर तारीफ की है. फिल्म डायरेक्टर ने अपने बोल्ड कंटेंट से लोगों के दिल में एक छाप छोड़ दी है. इस फिल्म को हर महिला के देखने लायक कहानी के रूप में बनाया गया है.

महिलाओं पर आधारित फिल्म
इस फिल्म को महिला कहानी के रूप में काफी सराहा जा रहा है. थैंक यू फॉर कमिंग को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म भारतीय के दिल में भी अपनी जगह बनाने बनाएगा. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इस फिल्म से बदलाव के उम्मीद लगाई जा रही है. लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी है. ये फिल्म बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और अनिल कपूर फिल्म कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई है.इस फिल्म को करण बुलानी निर्देशित किया है.

इस फिल्म की कहानी को प्रशस्ति सिंह के द्वारा लिखी गई है. 'थैंक यू फॉर कमिंग' फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें-Haanji Song: 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का पहला ट्रैक OUT, Coyote Ugly बनी भूमि पेडनेकर-शहनाज गिल की दिखीं दिलकश अदाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details