दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shahrukh Khan called Assam CM : रात दो बजे 'पठान' ने असम सीएम को मिलाया फोन

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की 'पठान' फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उनकी फिल्म को लेकर विवाद भी जारी है. इससे बचने के लिए शाहरूख अलग-अलग लोगों को फोन कर इसका बॉयकॉट नहीं करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में रात दो बजे शाहरूख ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को फोन किया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 22, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 2:06 PM IST

गुवाहाटी : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. लोग फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से फिल्म 'पठान' को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "शाहरुख कौन हैं? मैं उनके और उनकी फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानता."

भगवा रंग की बिकनी में दीपिका

दरअसल, मीडियाकर्मियों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये उस हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर सवाल किया था, जिसमें उन्होंने शहर के नारेंगी स्थित एक सिनेमा घर में शुक्रवार को हंगामा किया था. इस सिनेमाघर में अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को दिखाया जाना है. कट्टरपंथी संगठन के स्वयंसेवकों ने फिल्म के पोस्टर फाड़कर उन्हें जला दिया था.

असम सीएम ने रविवार को ट्वीट किया, 'शाहरुख खान ने मुझे देर रात दो बजे फोन किया. उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हुई एक घटना पर चिंता जताई. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है. हम जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो.

पठाक मुवी का पोस्टर

बता दें कि शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, "इस समस्या के संबंध में शाहरुख ने खान ने मुझसे बात नहीं की है, लेकिन बॉलीवुड के बहुत से लोग मुझसे बात करते हैं. यदि वे बात करते हैं, तो मैं इस मामले को देखूंगा. यदि कानून-व्यवस्था का उल्लंघन किया गया है तो कार्रवाई की जाएगी."

पठाक मुवी के कलाकार

गौरतलब है कि फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस मूवी को इसके एक गाने 'बेशर्म रंग...' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को केसरिया बिकनी में दिखाए जाने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विश्व हिंदू परिषद समेत कई नेताओं ने फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की है. जब संवाददाताओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि खान बॉलीवुड सुपरस्टार हैं, तो शर्मा ने कहा कि राज्य के लोगों को हिंदी के बजाय असमी फिल्मों के प्रति चिंतित होना चाहिए.

पठाक मुवी का पोस्टर
Last Updated : Jan 22, 2023, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details