दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Movie Date: 'जवान' के मुरीद हुए आलिया भट्ट के मम्मी-पापा, साथ में जाकर देखा नाइट शो - महेश भट्ट एंड सोनी ऑन अ मूवी डेट जवान

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' का बुखार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं अब इसके क्रेज से फिल्म इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है. हाल ही में आलिया भट्ट के पिता और फिल्म मेकर महेश भट्ट पत्नी सोनी के साथ मूवी डेट पर 'जवान' देखने गए थे. जिसके बाद उन्होंने फिल्म को लेकर रीव्यू भी दिए.

Mahesh bhatt
मेहश भट्ट वाइफ के साथ 'जवान' मूवी डेट पर गए

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 10:13 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड बादशाहशाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर 'जवान' फिल्म का क्रेज फैंस के साथ ही इंडस्ट्री के लोगों के बीच भी बना हुआ है, कई सेलेब्रिटीज 'जवान' देख चुके हैं और किंग खान की तारीफ कर चुके हैं ऐसे में आलिया भट्ट के पिता और फिल्ममेकर महेश भट्ट वाइफ सोनी के साथ जवान मूवी डेट पर गए और फिल्म को लेकर अपने रीव्यू दिए.

महेश भट्ट ने की फिल्म की समीक्षा
महेश भट्ट और सोनी राजदान ने अपनी डेट नाइट पर शाहरुख खान-नयनतारा की 'जवान' देखी, और साथ ही फिल्म को लेकर अपने रीव्यू भी दिए. सोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर थिएटर से दोनों की एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, 'मूवी डेट आफ्टर एजेस'. इसके साथ ही एसआरके का जवान इमोजी भी स्टोरी पर डाला. जैसे ही कपल थिएटर से बाहर आए दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहनी थी. फोटोग्राफर से बात करते हुए सोनी ने बताया कि फिल्म 'शानदार' थी. जब उनसे पूछा गया कि शाहरुख के डबल रोल में से उन्हें कौन सा पसंद आया. तो उन्होंने कहा, 'दोनों, भट्ट ने कहा, 'वैसी ही लगी जैसे हिंदुस्तान को और दुनिया को लग रही है'.

फुल पैकेज फिल्म है 'जवान'
'जवान' ने भारत और विदेश दोनों जगह जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा किया है. शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति अभिनीत फिल्म ने अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन, पावरफुल डायलॉग्स, उम्दा परफॉर्मेंस और अच्छे संगीत से ऑडियंस और क्रिटिक्स के दिलों पर कब्जा कर लिया है. यह एक्साइटमेंट फिल्म इंडस्ट्री तक फैल गया है. जहां कई बॉलीवुड हस्तियों ने फिल्म देखी और अपने रीव्यू दिए वहीं हाल ही में, महेश भट्ट और सोनी राजदान ने डेट नाइट पर फिल्म को एंजॉय किया.

राकेश रोशन ने भी फिल्म पर दिया रीव्यू
वहीं ऋतिक के पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन ने भी फिल्म देखी और इस पर अपने विचार व्यक्त किए. ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन को भी 'जवान' देखने के बाद एक थिएटर से बाहर निकलते देखा गया. जब उनसे फिल्म पर उनके विचार पूछे गए, तो उन्होंने जवाब दिया 'बहुत कमाल की फिल्म है'. शाहरुख खान के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'शाहरुख ने कमाल काम किया है'.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details