मुंबई:बॉलीवुड बादशाहशाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर 'जवान' फिल्म का क्रेज फैंस के साथ ही इंडस्ट्री के लोगों के बीच भी बना हुआ है, कई सेलेब्रिटीज 'जवान' देख चुके हैं और किंग खान की तारीफ कर चुके हैं ऐसे में आलिया भट्ट के पिता और फिल्ममेकर महेश भट्ट वाइफ सोनी के साथ जवान मूवी डेट पर गए और फिल्म को लेकर अपने रीव्यू दिए.
महेश भट्ट ने की फिल्म की समीक्षा
महेश भट्ट और सोनी राजदान ने अपनी डेट नाइट पर शाहरुख खान-नयनतारा की 'जवान' देखी, और साथ ही फिल्म को लेकर अपने रीव्यू भी दिए. सोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर थिएटर से दोनों की एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, 'मूवी डेट आफ्टर एजेस'. इसके साथ ही एसआरके का जवान इमोजी भी स्टोरी पर डाला. जैसे ही कपल थिएटर से बाहर आए दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहनी थी. फोटोग्राफर से बात करते हुए सोनी ने बताया कि फिल्म 'शानदार' थी. जब उनसे पूछा गया कि शाहरुख के डबल रोल में से उन्हें कौन सा पसंद आया. तो उन्होंने कहा, 'दोनों, भट्ट ने कहा, 'वैसी ही लगी जैसे हिंदुस्तान को और दुनिया को लग रही है'.