दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले गदर 2 के कलाकार, मुस्कुराता रहा पाकिस्तानी सेना का अफसर - उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी

राजधानी लखनऊ में गदर 2 की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज मुलाकात की. टीम के सदस्यों ने कहा कि सीएम योगी ने अभिभावक की तरह स्नेह दिया. वहीं, फिल्म के निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि कलाकारों और फिल्म के निर्माता व निर्देशकों की उत्तर प्रदेश पहली पसंद बन रहा है.

gadar 2 artist
gadar 2 artist

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 10:24 PM IST

लखनऊ: गदर 2 फिल्म के कुछ कलाकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए बुधवार को उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पहुंचे. यहां सबसे बड़ा आकर्षण मुख्यमंत्री के साथ मुस्कुराते हुए खड़ा वह अभिनेता था, जोकि पिक्चर में पाकिस्तान सेना का अफसर बना है. टीम में फिल्म के निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा सहित अन्य कलाकार शामिल रहे. इस दौरान टीम ने सीएम योगी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल अभिभावक की तरह स्नेह दिया. वहीं, अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के माहौल में सकारात्मक परिवर्तन आया है.

सीएम योगी के साथ पाकिस्तानी सेना के अफसर का रोल करने वाला कलाकार

निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा ने गदर 2 की शूटिंग के दौरान अपने अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान यहां के प्रशासन ने जिस तरह से सहयोग किया, ऐसा सहयोग देश के किसी अन्य राज्य में नहीं मिलता है. प्रशासन ने शूटिंग के दौरान सुरक्षा के सभी इंतजाम कर रखे थे. जहां ट्रैफिक डायवर्जन की आवश्यकता पड़ी, वहां ट्रैफिक को डायवर्ट किया. उन्होंने कहा कि उनकी टीम को कहीं भी भीड़ या हूटिंग का सामना नहीं करना पड़ा. यही वजह है कि आज निर्माता और निर्देशक उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं.

उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी पर अपनी बात रखते हुए निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश कला की जननी है. यह भूमि लीलाधारी भगवान श्री कृष्ण की है. पूरी दुनिया में उनके जैसा कलाकार कोई नहीं हुआ. नोएडा में स्थापित हो रही फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश समेत आसपास के राज्यों के कलाकारों को बड़ा अवसर प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि सीएम योगी जिस तरह से कला को प्रोत्साहन और कलाकारों को सम्मान दे रहे हैं, उसे देखते हुए यह प्रतीत होता है कि आज कला समेत हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का भविष्य उज्ज्वल है.

यह भी पढ़ें:गदर 2 का गदर देख निर्देशक अनिल शर्मा ने की गदर 3 की बात, आगरा में कही अपने मन की बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details