दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

MP: इंदौर में हुआ 'एक विलन रिटर्न्स' फिल्म का प्रमोशन, हीरो और विलन को लेकर सस्पेंस बरकरार - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और अभिनेत्री दिशा पटानी व तारा सुतारिया अपनी आने वाली फिल्म 'एक विलन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) के प्रमोशन के लिए इंदौर आए. जैसे ही लोगों को जानकारी लगी तो एयरपोर्ट के बहार इन सितारों की एक झलक पाने के लिए फैंस इकठ्ठे हो गए. फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी. इसका सीक्वल आठ साल बाद आया है. (Film Ek Villain Returns star cast reached Indore)

Film Ek Villain Returns star cast reached Indore
फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर आए अभिनेता और अभिनेत्री

By

Published : Jul 22, 2022, 2:21 PM IST

इंदौर।फिल्म 'एक विलन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) 29 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टारकास्ट इंदौर पहुंचे. फिल्म में एक्टर अजुर्न कपूर, जॉन अब्राहम, एक्ट्रेस तारा सुतारिया और दिशा पटानी मुख्य किरदार में हैं. तारा ने फिल्म में बतौर सिंगर भी डेब्यू किया है. इंदौर आकर एक्टर अर्जुन कपूर ने कहा कि ''यह फिल्म जनता को पसंद आएगी. फिल्म में हीरो और विलन को लेकर सस्पेंस बरकरार है''.

फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर आए अभिनेता और अभिनेत्री

दर्शक जाह्नवी और मेरी फिल्म को प्यार देंगे:अर्जुन कपूर ने भाई-बहन की सेम डेट पर रिलीज हो रही फिल्म को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि ''जाह्नवी कपूर की फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है. फिल्म करना और रिश्ते निभाना अलग बात है. दर्शक दोनों फिल्मों को प्यार देंगे''. वहीं उन्होंने शमशेरा फिल्म के लिए रणबीर कपूर को बधाई दी है. रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर स्टारर 'एक विलेन' आठ साल पहले रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई थी. अब 'एक विलेन रिटर्न' दर्शकों को कितना एंटरटेन करेगी यह तो पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

दिशा पाटनी ने स्टनिंग आउटफिट्स में किया एक विलेन रिटर्न्स का प्रमोशन, देखें Pics

सितारों ने की इंदौर की तारीख:फिल्म में दिशा पाटनी का किरदार लालची है. तो वहीं तारा ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा है. फिल्म में दिशा जॉन अब्राहम तो तारा सुतारिया एक्टर अर्जुन कपूर के अपोजिट नजर आने वाली हैं. अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया एवं दिशा पाटनी ने इंदौर की भी जमकर तारीफ की है. बता दें कि फिल्म के प्रमोशन के चलते बॉलीवुड अभिनेता एवं अभिनेत्री लगातार इंदौर आ रहे हैं और अपनी फिल्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

(Film Ek Villain Returns star cast reached Indore) (Film Ek Villain Returns Promotion in Indore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details