दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Watch Video: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन पहुंची परमार्थ निकेतन, गंगा आरती में लिया भाग - बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन

Actress Raveena Tandon Rishikesh Parmarth Niketan Tour बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने परमार्थ निकेतन परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की. साथ ही अभिनेत्री रवीना टंडन ने सायंकालीन आरती में भी भाग लिया. इस मौके पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने रवीना टंडन को रुद्राक्ष की माला और रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Nov 9, 2023, 11:46 AM IST

अभिनेत्री रवीना टंडन पहुंची ऋषिकेश

ऋषिकेश (उत्तराखंड): परमार्थ निकेतन में भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन पहुंची. परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती के पावन सानिध्य में गंगा आरती में सहभाग किया. अभिनेत्री रवीना टंडन ने बुलंदी, अक्स, टेलीविजन श्रृंखला साहिब बीवी गुलाम, सैंडविच आदि अनेक फिल्मों में अभिनय कर समाज को उत्कृष्ट संदेश दिया.

परमार्थ निकेतन के कार्यक्रम में भाग लेती रवीना टंडन

अभिनेत्री रवीना टंडन ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया. स्वामी चिदानंद ने कहा कि रवीना टंडन ने फिल्मों, सिनेमा व अभिनय के माध्यम से भारतीय संस्कृति व संस्कारों के वास्तविक संदेश, मूल व मूल्यों को प्रसारित करने हेतु प्रेरित किया. स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि सिनेमा, समाज को जागरूक करने का सबसे उत्कृष्ट माध्यम है. सिनेमा विभिन्न कलाओं का संगम है. संस्कृति से साहित्य और साहित्य से सिनेमा का सूत्रपात हुआ है.

अभिनेत्री रवीना टंडन ने की स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात

पढ़ें-परमार्थ निकेतन पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, बहन तनीषा के साथ गंगा आरती में हुईं शामिल

इसलिए साहित्य और सिनेमा दोनों का उद्देश्य समाज में संस्कृति का प्रसार व समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करना होना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त समस्याओं, हमारी ऐतिहासिक धरोहरों और उत्कृष्ट मूल्यों से साहित्य को स्याही और सिनेमा को अभिनय करने की कला प्राप्त होती है. सामाजिक मूल्यों, मूल, संस्कृति व गौरवशाली इतिहास से साहित्य निखरता है और फिर समाज को निखारता है. सिनेमा में इन्द्रधनुष के रंग भी उसी से आते हैं. साहित्य और सिनेमा समाज को उत्कृष्ट दिशा देने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम हो सकता है. परन्तु इसके लिए दोनों को सनातन मूल्यों व गौरवशाली संस्कृति की गरिमा के साथ आगे बढ़ना होगा.

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने रवीना टंडन को रुद्राक्ष का पौधा किया भेंट

पढ़ें-ऋषिकेश पहुंचीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, परमार्थ निकेतन में हवन अनुष्ठान में लिया हिस्सा

अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि गंगा तट, परमार्थ निकेतन आकर हमारी उत्तराखंड की यात्रा पूर्ण हुई. स्वामी चिदानंद के दर्शन, आशीर्वाद और उनके आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त रुद्राक्ष का पौधा मुझे सदैव इस यात्रा की याद दिलाएगा. वास्तव में परमार्थ निकेतन जनजागरण का अद्भुत केन्द्र है, जहां पर आरती के पश्चात राष्ट्रगान प्रतिदिन होता है. यह सब देखकर मुझे चाणक्य की याद आ गई, जिन्होंने श्रेष्ठ राज्य व श्रेष्ठ राजा की स्थापना में अपना जीवन समर्पित कर दिया. ऐसा संगम कभी-कभी ही देखने को मिलता है.स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अभिनेत्री रवीना टंडन को रुद्राक्ष की माला और रुद्राक्ष का पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करने हेतु प्रेरित किया.

Last Updated : Nov 9, 2023, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details