उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में एक तरफ हजारों श्रद्धालु सावन के महीने में भगवान महाकाल की आराधना में लगे हुए हैं, तो वहीं फिल्म स्टार से लेकर राजनेता तक भगवान महाकाल के दर्शन के लिए भी आ रहे हैं. आज सावन के तीसरे सोमवार पर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने बाबा महाकाल के दरबार पहुंचकर नंदीहाल से पूजन आराधना की और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.
नंदी परिसर में बैठकर लगाया शिव-शंभू का ध्यान:आज सावन का तीसरा और अधिक मास का पहला सोमवार है, इस मौके पर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले महाकाल के दर पर पहुंचकर नंदीहाल में बैठकर भगवान की आराधना की और ध्यान लगाया. दरअसल सावन के चलते गर्भ ग्रह के द्वार बंद किए गए हैं, इसलिए आशुतोष राणा ने नंदी परिसर में ही बैठकर पूजन-पाठ किया. इस दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए, इसके बाद वे महानिर्वाणी अखाड़े के गिरी महाराज से मुलाकात करने के लिए निकले, जहां उन्होंने गिरी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.