दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

धुआंधार एक्शन से लेकर धमाकेदार डायलॉग तक 'फाइटर' ट्रेलर के ये 5 हाइलाइट्स हैं जबरदस्त - फाइटर ट्रेलर 5 हाइलाइट्स

Fighter Trailer Highlights: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है, जो काफी जबरदस्त है. आइए आपको रूबरू करवाते हैं 'फाइटर' की 5 हाइलाइट्स से...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2024, 6:27 PM IST

मुंबई:ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फाइटर' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. और उम्मीदों के मुताबिक यह ट्रेलर जबरदस्त है. जबरदस्त हवाई सीन्स, धुआंधार डायलॉगबाजी समेत ट्रेलर में कई ऐसी चीजें जो ट्रेलर को काफी प्रॉमिसिंग बनाती हैं. आइए आपको ट्रेलर की 5 हाइलाइट्स बताते हैं जो साबित करते हैं कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी...

ऋतिक रोशन का दमदार कैरेक्टर और डैपर लुक
'फाइटर' के ट्रेलर में ऋतिक रोशन एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में एकदम फिट बैठ रहे हैं. उनके द्वारा किए गए एक्शन सीन, डायलॉग्स और डैपर लुक दर्शकों का दिल जीतने के लिए काफी है. रितिक की डायलॉग डिलीवरी कमाल की है उससे देशभक्ति की भावना झलकती है. वहीं उनका एक्शन भी फिल्म का सेंटर ऑफ अट्रेक्शन है.

ऋतिक रोशन

ऋतिक-दीपिका की धांसू कैमेस्ट्री
'फाइटर' 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. यह फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच पहले कोलेबोरेशन है, जिसमें उनकी ऑन-कैमिस्ट्री दिखेगी. इससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. फिल्म पुलवामा अटैक के बदले की गई एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है. इसमें देशभक्ति से लबरेज डायलॉग के साथ ही इमोशनल डायलॉग्स ने भी लाइमलाइट चुराई है.

ऋतिक-दीपिका

अनिल कपूर की लीडरशिप
बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर भी फिल्म में लीड कैरेक्टर प्ले करते हुए नजर आएंगे. उनका कैरेक्टर सेना को लीड करता है. अपनी पावरफुट एनर्जीव और लीडरशिप से अनिल दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. अनिल कपूर का सपोर्टिंग रोल है लेकिन पावरफुल है. उनके अलावा फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे.

अनिल कपूर

धमाकेदार एक्शन सीन्स
फाइटर हवाई एक्शन देने का वादा करता है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया, ट्रेलर में हाई-ऑक्टेन सीन के साथ लड़ाकू विमान, और जबरदस्त एक्शन सीन ट्रेलर की जान है. फाइटर में हॉलीवुड लेवल के सीन डाले गए हैं यह कहना गलत नहीं होगा.

हवाई एक्शन

फाइटर के दमदार संवाद और बैकग्राउंड
ट्रेलर की शुरुआत रितिक द्वारा बोले गए एक दमदार डायलॉग से होती है: 'फाइटर वो नहीं जो अपना लक्ष्य हासिल करता है, वो है जो उन्हें ठोक देता है' . ट्रेलर ऐसे दमदार संवादों से भरपूर है, जिन पर दर्शकों की सीटियां बजने की संभावना है. बैकग्राउंड स्कोर इमोशनल एंगल लेकर आता है और वंदे मातरम सॉन्ग एक इंस्पिरेशन जोड़ता है.

ऋतिक रोशन

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details