मुंबई:'फाइटर' का दूसरा गाना, 'इश्क जैसा कुछ', 22 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में गाने का टीजर रिलीज हुआ है. जिसमें ऋतिक-दीपिका की कैमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है. टीजर देखने के बाद फैंस को पूरा सॉन्ग रिलीज होने का बेताबी से इंतजार है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने 20 दिसंबर को 'इश्क जैसा कुछ' का टीजर शेयर किया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,'होने लगा है.. इश्क जैसा कुछ! गाना शुक्रवार, 22 दिसंबर को रिलीज होगा'.
'इश्क जैसा कुछ' फिल्म का दूसरा गाना है, पहला गाना शेर खुल गए को विशाल और शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने गाया है. विशाल और शेखर ने ट्रैक भी तैयार किया है. वीडियो में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को डांस फ्लोर पर जलवा बिखेरते देखा जा सकता है. वहीं दूसरा गाना 'इश्क जैसा कुछ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ. इस में दीपिका-ऋतिक की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.