मुंबई:सुपरस्टार आमिर खान के घर में शादी की गूंज है और उनकी आंगन में शहनाई बज रही है.जी हां! आमिर खान की बेटी इरा खान बुधवार को मुंबई में फैमिली और खास फ्रेंड्स की उपस्थिति में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से रजिस्टर्ड मैरिज कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की लवली तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें मेहमानों के साथ खान की फैमिली एंजॉय करती नजर आ रही है. इस बीच एक खास फ्रेंड नदारद दिखा. जी हां! आपने सही समझा हम बात कर रहे हैं दंगल गर्ल फातिमा सना शेख की. फातिमा इरा की सगाई में मौजूद थीं. ऐसे में देखना है कि वह रॉयल वेडिंग में राजस्थान पहुंचती हैं या नहीं.
इरा खान-नुपूर शिखरे की शादी में शामिल नहीं हुईं फातिमा सना शेख!, यूजर्स बोले- आमिर खान संग... - फातिमा सना शेख
Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding : आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपूर शिखरे की शादी में 'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख शामिल नहीं हुई हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. ऐसे में देखना है कि वह राजस्थान में आयोजित शाही शादी में शामिल होती हैं या नहीं?.
Published : Jan 6, 2024, 3:52 PM IST
बता दें कि सोशल मीडिया पर इरा-नुपूर के शादी की ढेरों तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें नेटिजंस ने ध्यान दिया कि आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म दंगल में काम करने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख शादी में अनुपस्थित रहीं. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि कुछ तो बात है. दरअसल, फातिमा, आमिर खान के फैमिली की क्लोज फ्रेंड हैं और उनके यहां आयोजित हर छोटे-बड़े फंक्शन में वह नजर आती हैं. फातिमा इरा-नुपूर की इंगेजमेंट में भी नजर आई थीं.
लवली कपल ने पिछले साल सितंबर में खूबसूरत देश इटली में सगाई की थी, जिसमें दोनों की फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए थे. इरा खान और नुपूर शिखरे रॉयल शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं. इरा और नुपूर 8 जनवरी को शादी अंदाज में सात फेरे लेंगे जिसकी शुरूआत आज हो चुकी है. जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को कपल का वेडिंग रिसेप्शन होगा, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स नजर आएंगे.