मुंबई:बॉलीवुड के 'कबीर सिंह' फेम एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर धमाल करने की फिराक में हैं. शाहिद कपूर बॉलीवुड के बाद पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतरने की तैयारी चुके हैं. इस कड़ी में उनकी पहली वेब-सीरीज 'फर्जी' का धांसू और धमाकेदार ट्रेलर शुक्रवार (13 जनवरी) को रिलीज हो गया है. इस सीरीज में शाहिद कपूर के साथ बेहतरीन साउथ एक्टर विजय सेतुपति भी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं कब और कहां देखने को मिलेगी शाहिद कपूर यह डेब्यू ओटोटी सीरीज.
क्या है इसकी कहानी?
2.42 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत शाहिद कपूर से होती है. यह एक शानदार सीन है, जिसमें शाहिद कपूर बेहिसाब पैसों के बीच नजर आ रहे हैं. इस सीन के पीछे डायलॉग बजता है 'पैसों से खुशियां नहीं खरीद सकते, ये डायलॉग सिर्फ वो लोग मारते हैं, जिनके पास पैसे होते ही नहीं है'. यह एक मिडिल क्लास लड़के की कहानी है, जो खूब पैसा कमाने की चाहत रखता है.
लेकिन जब सीधी तरह से बात नहीं बनती तो वह नकली नोट छापना शुरू कर देता है. नकली नोट छापने के इस धंधे में शाहिद कपूर के आगे कितना चैलेंज है यह तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन ट्रेल देखकर पता चलता है कि शाहिद एक बार फिर बॉलीवुड में बड़ी वापसी कर सकते हैं. बता दें, उनकी पिछली फिल्म 'जर्सी' कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.