मुंबईःबॉलीवुड में फिल्म 'दिल चाहता है' से डायरेक्शन की शुरुआत करने वाले एक्टर फरहान अख्तर ने खास जगह बनाई है. फिल्ममेकर फरहान अख्तर मारवल स्टूडियोज की नयी सुपरहीरो वेब सीरीज 'मिस मारवल' से ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'मिस मार्वल' का पहला सीजन स्ट्रीम हो चुका है. हॉलीवुड प्रोजेक्ट में फरहान का लुक शानदार है. सीरीज का ट्रेलर 8 जून को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया था.
बता दें मिस मार्वल के पहले सीजन में कुल 6 एपिसोड हैं. जिसमें से पहला एपिसोड आज स्ट्रीम हो चुका है. वहीं हर बुधवार को एक नया एपिसोड सामने आएगा. इस तरह इस सीजन का आखिरी एपिसोड 13 जुलाई को देखने को मिलेगा. मिस मारवल के विषय में शॉर्ट में बता दें कि सीरीज में टाइटल रोल इमान वेलानी ने निभाया है, जिसका नाम कमला खान है. वह पाकिस्तानी मूल की अमेरिका में रहने वाली टीनेजर है. जिसके आदर्श कैप्टन मारवल हैं और वो ढेर सारे सपने देखती है. दरअसल वो सुपरहीरो बनने के ख्वाब बुनती है. आगे उसके सपने में क्या होता है वो कैसे अपना ड्रीम पूरा करती है ये तो सीरीज देखने के बाद पता चलेगा.
मिस मार्वल वेब सीरीज रिलीज, फरहान अख्तर भी आए नजर
बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर के हॉलीवुड प्रोजेक्ट मिस मार्वेल की झलक सामने आई है. हॉलीवुड डेब्यू सीरीज में फरहान एक अलग और शानदार लुक में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनके लुक और ट्रेलर को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अनिल कपूर ने बेटी सोनम कपूर की तस्वीरें शेयर कर दीं जन्मदिन की बधाई, इन सेलेब्स ने भी भेजीं शुभकामनाएं
सीरीज में फरहान अख्तर के अलावा, इमान वेल्लानी, मोहन कपूर, जेनोबिया श्रॉफ, सागर शेख, अरामिस नाइट और फवाद खान अहम किरदार में हैं. वहीं, फरहान अख्तर के विषय में बता दें कि उन्होंने दिल चाहता है, लक्ष्य, डॉन, डॉन 2 जैसी फिल्मों में लेखन का काम कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने डॉन, रॉक ऑन, लक बाई चांस, जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया साथ उन्होंने 'रॉक ऑन', 'लक बाई चांस', 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी किया है.