दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फरहान के क्रिस्टियानो रोनाल्डो वाले इमोशनल पोस्ट पर फराह खान का प्यार, बोलीं- मेसी भी होंगे सहमत - farhan akhtar instagram

एक्टर और सिंगर फरहान अख्तर (farhan akhtar) ने पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए सोशल मीडिया पर एक 'इमोशनल नोट' शेयर किया है, जिस पर फैंस समेत कई फराह खान और अभिषेक बच्चन ने कमेंट किया है.

farhan akhtar instagram post
फरहान अख्तर इंस्टाग्राम पोस्ट

By

Published : Dec 22, 2022, 1:32 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर और सिंगर फरहान अख्तर (farhan akhtar) द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर्ड पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (cristiano ronaldo) के लिए 'इमोशनल नोट' पर फैंस की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने रोनाल्डो और उनके काम की सराहना करते हुए एक तस्वीर के साथ लंबा नोट साझा किया, जिस पर बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फराह खान (farah khan) के साथ ही एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी रिएक्ट किया है.

दरअसल, फरहान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा 'यह एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए (farhan akhtar emotional post for cristiano ronaldo) प्रशंसा पोस्ट है. इस खिलाड़ी ने खेल को अपना जीवन दे दिया है. कौशल, एथलेटिक्स और फिटनेस के ऐसे मानक स्थापित किए हैं, जिनके बारे में ज्यादातर खिलाड़ी केवल कल्पना ही कर सकते हैं. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि 'जब कोई रोबोट की तरह व्यवहार करना बंद कर देता है और मानवीय भावनाओं को प्रदर्शित करता है तो किसी को एक पल में नीचे गिराना बहुत आसान हो जाता है. हम कितने भाग्यशाली रहे हैं, हम उन्हें सुंदर खेल को पूरी प्रतिबद्धता, बलिदान, कड़ी मेहनत और निरंतर सुधार के माध्यम से एक दूसरे स्तर पर ले गए.

यह देखकर मुझे बहुत गुस्सा आता है कि टिप्पणीकार उन्हें नापसंद करते हैं और उनके बारे में बात करते हैं. उनमें से कोई भी एक दिन के लिए भी उनकी जगह नहीं रह सकता. मैं उस लड़के को नहीं जानता लेकिन मैं जानता हूं कि उसे खेलते हुए देखकर मुझे खुशी होती है. यहां तक कि जब वह टीमों के खिलाफ खेले तो मैंने उनका समर्थन किया, मुझे आशा है कि वह जानते हैं कि उन लाखों लोगों के लिए उनका क्या मतलब है, जो मेरी तरह महसूस करते हैं.

फरहान अख्तर की इस लंबी और इमोशनल पोस्ट पर फाह खान ने लिखा 'इस बात से लियोनेल मेसी (leo messi) भी सहमत होंगे'. वहींं, अभिषेक बच्चन ने लिखा कि 'सच में'. गौरतलब है कि पुर्तगाल के क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रोनाल्डो का खेल खत्म हो गया था. वहीं, फरहान अख्तर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपकमिंग फिल्म 'जी ले जरा' के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ नजर आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details