मुंबई: बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने अपने दोस्त और एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर रितेश सिधवानी को बहुत ही फनी वे में बर्थ डे विश किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें रितेश ने अपनी गोद में फरहान को एक बच्चे के जैसे उठा रखा है. बस फर्क ये है कि ये फोटो फोटोशॉप की हुई है, जो कि देखने में काफी फनी लग रहा है. रितेश सिधवानी 'डॉन 3' के प्रोड्यूसर भी हैं.
इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट
फरहान ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'जन्मदिन मुबारक हो रितेश. जब हम पहली बार मिले थे तो यहां एक पुरानी याद है. मानना पड़ेगा कि पिछले 22 वर्षों में आप बहुत अधिक नहीं बदले हैं. हालांकि, मैंने आपको हर गुजरते साल के साथ एक फिल्म निर्माता, रचनात्मक कहानीकार और एक बेहतर, समझदार, मजबूत इंसान के रूप में विकसित होते देखा है. आप मुझे हमेशा अपने पास रखेंगे क्योंकि मैं जानता हूं कि आप मेरे पास हैं. यह जीवन भर की दोस्ती, ब्रदरहुड और फिल्म प्रोडक्शन है. हैप्पी 50. लव यू यार'.