मुंबई : बॉलीवुड एक्टर-फिल्म डायरेक्टर और सिंगर फरहान अख्तर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने हस्तियों में से एक हैं. हाल ही में राजस्थान घूमने गए फरहान अख्तर ने एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में वह राजस्थान के लोकल कलाकारों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी पपेट्री स्किल भी दिखाई.
फरहान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'स्थानीय संस्कृति को बचाए रखने वाले इन अद्भुत लोक गायकों और कलाकारों के साथ मस्ती के पल.' वहीं, वीडियो पर एक्टर ने कैप्शन देते हुए सवाल किया है, 'कठपुतली कौशल की परीक्षा. तो आप क्या सोच रहे है?'
वीडियो में फरहान को सिर पर राजस्थान की पारंपरिक पगड़ी पहने हुए पपेट्री स्किल दिखाते हुए देखा सकता है. उन्होंने ग्रीन कलर के ब्लेजर के साथ लाइट ग्रे टी-शर्ट और डार्क ग्रे कलर का हाफ ट्राउजर पेयर किया है. उन्होंने अपने आउटफिट पर स्टाइलिश शू कैरी किया है.