दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Fardeen Khan Comeback : फरदीन खान को शर्टलेस देख फटी रह जाएंगी आंखें, फैंस भी बोले- Deadly - फरदीन खान

Fardeen Khan Comeback : बॉलीवुड से दूर फरदीन खान अब कमबैक की तैयारी कर रहे हैं. अब फरदीन खान ने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस तस्वीर साझा की है, जिसे देख किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएगी.

Fardeen Khan Comeback
फरदीन खान कमबैक

By

Published : Aug 18, 2023, 2:39 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 3:10 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के पिछले 13 साल से गायब चार्मिंग और हैंडसम एक्टर फरदीन खान अपने बॉलीवुड कमबैक की तैयारी में लगे हुए हैं. एक्टर बीते कुछ दिनों से बार-बार लाइमलाइट में आ रहे हैं. बीते दिन एक्टर अपनी पत्नी संग तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में थे. वहीं, उसके बाद जब एक्टर को पत्नी और बच्चों संग शॉपिंग करते देखा गया था. पत्नी और बच्चों संग शॉपिंग आउटिंग से वीडियो वायरल होने के बाद इन अफवाहों पर विराम लग गया था कि फरदीन का उनकी वाइफ संग रिश्ता डगमगा रहा है. अब फरदीन खान एक बार फिर चर्चा में हैं. फरदीन खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया है.

शर्टलेस हुए फरदीन खान

फरदीन खान अब अपने बॉलीवुड कमबैक के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. इसके लिए वह सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं. फरदीन खान बार-बार सोशल मीडिया पर अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर कर फैंस इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं. अब इस कड़ी में एक्टर ने अपनी शानदार और डेडली शर्टलेस तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर एक समुद्र किनारे की है, जिसमें फरदीन खान की मस्कुलर फिटनेस दिख रही है.

फरदीन खान अपनी नई दमदार तस्वीर में शॉर्ट हेयर स्टाइल में दिख रहे हैं. फरदीन खान ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है. सन सी सनसेट, एक खूबसूरत दिन का परेफ्ट एंड'. अब फरदीन की इस तस्वीर पर उनके गिने-चुने फैंस के रिएक्शन भी आने लगे हैं. एक फैन ने लिखा है, शानदार तो दूसरा लिखता है फरदीन खान इज बैक. वहीं, एक ने लिखा है. डेडली.

बता दें, फरदीन खान फिल्म विस्फोट से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे है, यह फिल्म मौजूदा साल के अंत में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : WATCH : तलाक की खबरों के बीच पत्नी और बच्चों संग स्पॉट हुए फरदीन खान, देखें वीडियो
Last Updated : Aug 18, 2023, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details