दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Fardeen Natasha: शादी के 18 साल बाद फरदीन खान और नताशा माधवानी हुए अलग, तलाक तक पहुंची बात! - फरदीन खान और नताशा माधवानी की शादी

फरदीन खान और नताशा माधवानी, जिनकी शादी को 18 साल हो चुके हैं, ने अलग होने का फैसला किया है. आइए जानते हैं कि कपल आखिर किस वजह से अलग हो रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 30, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 3:21 PM IST

मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से शादी करने वाले फरदीन खान शादी के 18 साल बाद अलग होने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक फरदीन और नताशा ने आपसी मतभेदों के कारण अलग होने का फैसला किया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरदीन खान और नताशा माधवानी दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. जहां फरदीन अपनी मां के साथ मुंबई में रह रहे हैं, वहीं नताशा अपने परिवार के साथ लंदन में हैं. हालांकि दोनों किस वजह से अलग होने का फैसला किया है यह अब तक अस्पष्ट नहीं हो पाया है और ना ही दोनों ने अलग होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन खबर है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं.

बता दें कि दिसंबर 2005 में फरदीन खान और नताशा माधवानी शादी के बंधन में बंधे थे. कपल के शादी में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे पहुंचे थे. फरदीन और नताशा एक बेटी डायनी इसाबेला खान और एक बेटे अजरियस फरदीन खान के माता-पिता हैं. वहीं, शादी के 18 साल बाद अब इस जोड़ी के अलग होने की खबर सामने आई हैं.

फरदीन खान का वर्क फ्रंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरदीन हॉरर ड्रामा 'विस्फोट' से फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं. फिल्म में रितेश देशमुख, प्रिया बापट और क्रिस्टल डिसूजा भी होंगे. उनके 2005 की हिट फिल्म नो एंट्री के सीक्वल में भी अभिनय करने की खबर है. उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2010 में दूल्हा मिल गया में देखा गया था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 30, 2023, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details