हैदराबाद: महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी घमासान ने पूरे देश में उथल-पुथल मचा दी है. इधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री आवास छोड़ने के बाद राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. यूजर्स महाराष्ट्र संकट पर अपनी अलग-अलग राय और विचार रख रहे हैं. इस बीच दिग्गज अभिनेता संजय खान की बेटी फराह खान अली ने भी इस मुद्दे पर एक जोरदार ट्वीट कर अपनी बात रखी है. अब फराह खान के ट्वीट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.
महाराष्ट्र संकट पर फराह खान ने ट्वीट कर लिखा है, 'मुझे राजनीति समझ में नहीं आती है, लेकिन जब लोग किसी व्यक्ति को चुनते हैं, तो वह व्यक्ति किसका प्रतिनिधित्व करता है, इसकी वजह से होता है.
अगर वह व्यक्ति जीतने के बाद उस पार्टी से अलग होता है, तो वह लोकतंत्र की प्रक्रिया के खिलाफ है, क्योंकि वह एक निश्चित पार्टी और विचारधारा का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था. इसका मतलब है कि हमारे वोट का कोई मायने नहीं हैं.'
महाराष्ट्र संकट पर ताजा अपडेट?