हैदराबाद: हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं. साल 2020 में 70 साल की उम्र में उनका बीमारी के चलते निधन हो गया था. ऋषि कपूर के निधन की खबर ने उनके चाहनेवालों को झकझोर कर रख दिया था और वहीं, कपूर खानदान में मातम छा गया था. अब एक शख्स ने कहा है कि ऋषि कपूर वापस आ रहे हैं. आइए जानते हैं किसने बोला यह शुभ-शुभ. क्या इस शख्स के मुंह से निकली ये शुभ बात सच होने जा रही है? आइए जानते हैं.
सोनी चैनल ने अपने डांस रियलिटी शो 'डांस दिवाने जूनियर' का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. यह एक प्रोमो वीडियो है, जिसमें फराह खान और नीतू कपूर दिख रही हैं.
इस शो को होस्ट कर रहे टीवी एक्टर करण कुंद्रा इस वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं, 'नीतू जी, आप दादी बनने वाली हैं, आपको हम सभी की तरफ से ढेर सारी बधाईयां'. इस पर नीतू सिंह कहती हैं, धन्यवाद, आपको पता है, इससे अच्छी न्यूज नहीं सकती.