दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

खुद की संगीत सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा-रानी मुखर्जी संग टल्ली होकर नाचीं थी फराह खान, फोटो वायरल - रानी मुखर्जी न्यूज़

फराह खान ने अपनी संगीत सेरेमनी से एक बार फिर खूबसूरत तस्वीर साझा की है. इस बार वह प्रियंका चोपड़ा और रानी मुखर्जी संग जमकर नाचती दिख रही हैं.

Farah khan news today
फराह खान

By

Published : Jul 29, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 2:48 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड की मशहूर कोरियाग्राफर फराह खान एक बेहतरीन डांसर तो हैं ही साथ ही वह मस्ती और मजा करने में भी पीछे नहीं रहती हैं. फराह खान अपने काम के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. फराह सोशल मीडिया पर कई बेशकीमती यादों को फैंस संग तस्वीरों और वीडियो के जरिए साझा कर चुकी हैं. इस बार फराह के फनी पिटारे से बहुत ही मजेदार तस्वीर बाहर निकलकर आई है. इस तस्वीर को फराह ने देर ना करते हुए सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर कर दिया है.

टल्ली होकर नाचतीं दिखीं एक्ट्रेस

बता दें, फराह खान ने 29 जुलाई को अपनी संगीत सेरेमनी की एक तस्वीर साझा की हैं. इस तस्वीर में फराह खान, रानी मुखर्जी और प्रियंका चोपड़ा जमकर नाचती दिख रही हैं. यह तस्वीर फराह की संगीत सेरेमनी की है. इन तस्वीर में तीनों ही ऊपर लेकर नीचे तक देसी लिबास में सजी हुई हैं. वहीं, तस्वीर में फराह खान के मेहंदी वाले हाथ फ्लॉन्ट हो रहे हैं.

इस तस्वीर को शेयर कर फराह खान ने लिखा है, फ्लेश बैक फ्राइडे, नशेड़ी दुल्हन प्रियंका चोपड़ा और रानी मुखर्जी के साथ अपनी ही संगीत सेरेमनी में नाचती हुईं, मेरा दुपट्टा, हार और बाल एक्सटेंशन खो गए थे.

अब इस तस्वीर पर बॉलीवुड सेलेब्स के धड़ल्ले से कमेंट आ रहे हैं. एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने इस तस्वीर पर हार्ट इमोजी शेयर किये हैं. रकुल प्रीत ने वाउ कमेंट किया है और एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने तस्वीर पर 'बहुत ही सुंदर' कमेंट किया है.

इससे पहले बीती 20 अप्रैल को फराह खान ने संगीत सेरमनी से ही अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन की डांस की तस्वीर साझा की थी. बता दें, फराह खान ने शिरिष कुंदर से साल 2004 में शादी रचाई थी. इस शादी से कपल को तीन बच्चे हैं. फराह पति शिरिष से उम्र में आठ साल बड़ी हैं.

ये भी पढे़ं :रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर विद्या बालन का 'डर्टी' बयान, सुनकर चौंक उठेंगे आप

Last Updated : Jul 29, 2022, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details