iphone 15 pro max : फराह खान समेत इन स्टार्स ने खरीदा Made in India आईफोन 15 प्रो मैक्स, फैंस को दिखाई पहली झलक - Farah khan iphone 15 pro max
iphone 15 pro max : बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान समेत इन स्टार्स ने मेड इन इंडिया आईफोन 15 प्रो मैक्स खरीद कर फैंस संग उसकी पहली झलक साझा की है.
हैदराबाद :आज 22 सितंबर से देश में बने एप्पल स्टोर पर आईफोन प्रो मैक्स की सेल शुरू हो गई है. मुंबई के बीकेसी स्टोर पर सुबह 3 बजे से कस्टमर लाइन में खड़े हैं और स्टोर सुबह 8 बजे खुल चुका है. अमूमन स्टोर सुबह 11 बजे खुलता है. मुंबई में आईफोन 15 प्रो मैक्स को खरीदने की होड़ सी मची हुई है. यहां देश के कोन-कोने से लोग आईफोन 15 प्रो मैक्स खरीदने के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं.
आर माधवन
वहीं, बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने iphone 15 pro max खरीदकर उसके साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. फराह खान ने 22 सितंबर की सुबह iphone 15 pro max के साथ अपनी सबसे पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है और बताया है कि iphone 15 pro max कैसा है.
फराह खान ने आईफोन 15 प्रो मैक्स के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, हैलो गॉर्जियस, आईफोन 15 प्रो मैक्स, शॉट ऑन आईफोन 15 प्रो मैक्स, मेड इन इंडिया. वहीं, साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में एक्टिव एक्टर आर माधवन ने भी आईफोन 15 प्रो मैक्स की एक झलक अपने फैंस संग शेयर की है.
बता दें, देश में पहली बार मेड इंडिया आईफोन तैयार हुए हैं और उनकी बिक्री मुंबई के बीकेसी स्टोर में आज 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है. सोशल मीडिया पर स्टोर से वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें आईफोन के लेटेस्ट वर्जन को खरीदने की चाहत रखने वाले कस्टमर की लंबी लाइन लगी हुई है.
गौरतलब है कि साल 2016 से भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग हो रही है. अमूमन मैन्युफैक्चरिंग लॉन्चिंग के बाद शुरू होती थी और लेकिन इस बार प्रोसेस इसके उलट है.