दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फराह खान समेत इन सेलेब्स ने दी गौरी खान को जन्मदिन की बधाई, फैंस भी हुए क्रेजी - गौरी खान तस्वीरें

Gauri Khan Birthday: गौरी खान 8 अक्टूबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. इम मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी को भर-भरकर बधाई मिल रही है.

फराह खान
फराह खान

By

Published : Oct 8, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 10:47 AM IST

हैदराबाद :Gauri Khan Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान 8 अक्टूबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. इम मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी को भर-भरकर बधाई मिल रही है. गौरी-शाहरुख की खास दोस्त फराह खान ने गौरी खान को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है.

फराह खान ने दी बधाई

फराह खान अपने पोस्ट में गौरी खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, बीते 32 साल से एक-दूजे का सहारा बने हुए हैं, गौरी खान को जन्मदिन की बधाई, ढेर सारा प्यार, साल दर साल बढ़ता रहे प्यार',

मनीष मल्होत्रा ने किया विश

वहीं, मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने गौरी खान संग एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. मनीष ने लिखा है, प्रिय जन्मदिन मुबारक गौरी खान, हमेशा फेबुलस रहें'. बता दें, बीते दिन गौरी खान को मनीष के यहां शॉपिंग करते देखा गया था.

मनीष मल्होत्रा

गौरी की दोस्त ने शेयर किया पोस्ट

वहीं, गौरी खान की खास दोस्त और एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने भी गौरी खान को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी हैं. महीप ने गौरी संग एक पुरानी और बेहतरीन तस्वीर साझा की हैं.

महीप कपूर

फैंस भी हुए क्रेजी

इधर, शाहरुख-गौरी की फंटेस्टिक जोड़ी के फैंस भी गौरी खान को जन्मदिन पर भर-भरक बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक गौरी खान, एक साल और बढ़ गए, लेकिन खूबसूरती हमेशा बरकरार है, भगवान करे आने वाला साल खुशियां से भरा रहे और दिली इच्छाएं पूरी होती रहे, मेरी तरफ आपको और आपको परिवार को ढेर सारा प्यार'. एक अन्य फैन ने लिखा है, जन्मदिन मुबारक क्वीन गौरी खान'.

ये भी पढे़ं : धर्मा प्रोडक्शन्स के आज 42 साल पूरे, करण जौहर ने दिखाया 4 दशकों का फिल्मी सफर

Last Updated : Oct 8, 2022, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details