दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फराह खान बर्थडे: मलाइका अरोड़ा से कैटरीना कैफ तक, इन सेलेब्स ने कोरियोग्राफर को विश किया बर्थडे - फराह खान बर्थडे

Farah Khan Birthday: आज 9 जनवरी को बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपना 59 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने उनके लिए झलक दिखलाजा के सेट पर प्री लंच होस्ट किया. वहीं बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें बर्थडे विश किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 1:29 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफरफराह खान आज अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे मलाइका अरोड़ा, रवीना टंडन, युजवेंद्र चहल और अन्य सेलेब्रिटीज के साथ प्री लंच एंजॉय कर रही हैं. फराह खान के जन्मदिन का जश्न इस साल की शुरुआत में शुरू हो गया था. फराह खान का जन्मदिन 9 जनवरी को है, उसके पहले ही उनके झलक दिखला जा के को-जजों और मेजबानों ने एक दिन पहले प्री-बर्थडे पार्टी का आयोजन किया, और वह भी शो के सेट पर.

अर्जुन-मलाइका ने फराह के बर्थडे पर होस्ट किया प्री लंच

फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हमें प्री लंच की झलक देखने को मिल रही है. लेकिन यह लंच मलायका अरोड़ा ने नहीं बनाया बल्कि यह अर्जुन कपूर के घर से आया है. जैसा कि फराह खान ने वीडियो में मजाक में कहा, 'मलाइका अरोड़ा ने अपने हाथों से अर्जुन कपूर को फोन किया और उनके घर से यह खाना डिलीवर करवाया'.

वीडियो में, हम रवीना टंडन, ऋत्विक धनजानी, युजवेंद्र चहल जैसे सेलेब्रिटीज को मलाइका अरोड़ा के साथ लंच एंजॉय करते हुए देख सकते हैं. जबकि फराह खान ने क्लिप शूट किया है. इसमें मटन पुलाव, राजमा और आलू है, जो देखने में काफी डिलीशियस लग रहा है, वीडियो शेयर करते हुए फराह खान ने कहा, 'प्यारे भोजन के लिए धन्यवाद अर्जुन कपूर'.

नोरा फतेही ने फराह को विश किया बर्थडे
अनिल कपूर ने फराह को विश किया बर्थडे
सोनू सूद ने फराह खान को विश किया बर्थडे

इसके साथ ही फराह को इंडस्ट्री के अन्य लोगों ने भी खास अंदाज में विश किया. अनिल कपूर ने फराह को विश करते हुए लिखा,'डियर फराह तुम मुझे हमेशा बेस्ट बोलती हो लेकिन तुम बेस्ट से भी ऊपर हो. नोरा फतेही ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,'हैप्पी बर्थडे ब्यूटिफुल'. वहीं सोनू सूद ने भी इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए फराह को बर्थडे विश किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details