मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी-स्टारर हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया-2' ने बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. निर्माताओं ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. दर्शकों से पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिलने के फलस्वरुप 20 मई को सिनेमाघरों में खुली फिल्म ने रिलीज के आठ दिनों के भीतर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
'भूल भुलैया-2' का शानदार परफॉर्मेंस जारी, 175 करोड़ी हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म
कार्तिक आर्यन, तब्बू, कियारा आडवाणी और राजपाल यादव अभिनीत 'भूल भुलैया-2' भारत में अब तक 175 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस विजेता के रूप में उभरी है. कार्तिक बड़ी सफलता से बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपनी उत्सुकता बयां करते हुए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
भूल भुलैया-2
वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने लिखा, 'भूल भुलैया 2' ने बुधवार, 27वें दिन 175 करोड़ रुपये की कुल कमाई का आंकड़ा हासिल कर लिया है. ये फिल्म अब सर्टिफाइड ब्लॉकबस्टर है. चौथा हफ्ता- शुक्रवार 1.56 करोड़ रुपये, शनिवार 3.01 करोड़ रुपये, रविवार 3.45 करोड़ रुपये, सोमवार 1.30 करोड़ रुपये, मंगलवार 1.29 करोड़ रुपये, बुधवार 1.26 करोड़ रुपये, कुल 175.02 करोड़ रुपये रहा.
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने लिया आमिर खान से पंगा, 'लाल सिंह चड्ढा' के सामने खड़ी कर दी 'रक्षाबंधन'