मुंबई :बॉलीवुड का खूबसूरत कपलयामी गौतम और आदित्य धर की आज 4 जून को शादी की दूसरी सालगिरह है. कपल ने 4 जून 2021 को कोरोनाकाल के बीच घरवालों की मौजूदगी में गुपचुप शादी रचाई थी. यामी ने शादी वाले दिन अपनी तस्वीरें अचानक शेयर कर फैंस के होश उड़ा दिए थे. यामी की शादी की खबर बॉलीवुड में आग से भी तेज फैली थी और सभी यह जानने के लिए उत्सुक से थे कि एक्ट्रेस ने किससे शादी की. यामी ने फिल्म उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर को अपना जीवनसाथी चुना है. इस फिल्म में यामी गौतम ने अहम रोल प्ले किया था और इसी फिल्म के सेट पर यह जोड़ी पहली बार मिली थी और यहीं दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और फिर प्यार हो गया.
वहीं, साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल बाद 4 जून 2021 को कपल ने शादी रचा ली और आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहा है. इस खास मौके पर यामी गौतम ने पति आदित्य संग एक फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर पति को शादी की दूसरी सालगिरह की मुबारकबाद दी है.