दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

...इस वजह से बॉबी देओल को देख याद आए सुशांत, बोले- यू आर रियल हीरो - वेब सीरीज आश्रम न्यूज़

बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र के छोटे बेटे और 'आश्रम' सीरीज से ओटीटी पर छाने वाले एक्टर बॉबी देओल का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बॉबी के नए वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यहां तक की वीडियो को देखकर लोगों को सुशांत सिंह राजपूत को भी याद कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल

By

Published : May 6, 2022, 4:28 PM IST

Updated : May 6, 2022, 5:02 PM IST

हैदराबादःबॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा इसकी वजह कोई फिल्म या सीरीज नहीं है. बल्कि वायरल वीडियो है. इस वीडियो को देख फैंस बॉबी की तुलना सुशांत सिंह राजपूत से करने लगे हैं. वहीं, कुछ ने तो उन्हें 'रियल हीरो' तक कह डाला. देओल ब्रदर्स के इस वीडियो पर फैंस काफी रिएक्शन दे रहे हैं. एक्टर बृहस्पतिवार की शाम अपने कजिन अभय देओल के साथ डिनर के लिए निकले थे.

बता दें कि, इसके बाद रेस्टोरेंट से निकलते ही कुछ गरीब बच्चे और फैंस उन्हें घेर लिए. इस दौरान बच्चों के साथ बॉबी देओल और अभय देओल का व्यवहार बेहद पोलाइट दिखा. इतना ही नहीं बच्चों ने एक्टर को गले लगा लिया. इस पर बॉबी भी बच्चों को गले लगाते हैं और फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. देओल ब्रदर्स के इस कारनामें की जमकर तारफ हो रही है. डिनर को निकले दोनों एक्टर्स ने ब्लू टी-शर्ट और डेनिम पहन रखी है.

यह भी पढ़ें- फूट-फूट कर रोईं एम्बर हर्ड, बोलीं- ओह! शराब की बोतल से करता था...

बॉबी देओल और अभय देओल के इस व्यवहार को प्रशंसक बेहद पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की. एक फैन ने लिखा- 'देओल हमेशा से अच्छे रहे हैं. ' तो वहीं अन्य एक ने लिखा- 'दोनों भाई एक जैसे ही हैं. तीसरे फैन ने लिखा यू आर रियल हीरो, अन्य एक यूजर ने कमेंट किया वहीं एक फैन ने लिखा- 'हमारा सुशांत भी ऐसा ही था.' ओटीटी पर हिट हो चुके बॉबी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो फैंस को वेब सीरीज 'आश्रम-3' का इंतजार है.

'आश्रम' सीरीज में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया है, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया है. एक्टर की सीरीज का तीसरा पार्ट भी आना है. बॉबी देओल को पिछली बार फिल्म 'लव हॉस्टल' में नजर आए थे. बॉलीवुड के 'ही मैन' धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने 'बरसात,' 'हमराज', 'बादल', 'सोल्जर' 'हाउसफुल' जैसी कई फिल्में दी हैं.

Last Updated : May 6, 2022, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details