दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: फैंस पर छाया 'जवान' का ऐसा Fever, रात 2 बजे तक टिकट के लिए लगाई लंबी लाइन, वीडियो वायरल - शाहरुख जवान फिल्म ए़डवांस टिकट बुकिंग

शाहरुख की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होगी, इसकी एडवांस बुकिंग पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. वहीं फैंस पर जवान का बुखार इस कदर चढ़ा हुआ है कि वे रात 2 बजे तक लंबी लाइन में खड़े होकर जवान की टिकट्स खरीद रहे हैं.

Fans put up lines till 2 am for jawan tickets
'जवान' की टिकट्स के लिए रात 2 बजे तक लाइन में लगे फैंस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 9:03 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की अपकमिंग फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है. वहीं इसको लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. जवान का बुखार फैंस पर इस कदर छाया हुआ है कि वे आधी रात को लंबी लंबी लाइनों में खड़े होकर जवान की टिकट खरीद रहे हैं.

रात 2 बजे थिएटर के बाहर लाइन में लगे फैंस
शाहरुख के फैंस में बढ़ते 'जवान' के बुखार के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि शाहरुख खान के कई फैंस एक्शन-थ्रिलर 'जवान' के टिकट खरीदने के लिए रात 2 बजे एक थिएटर के बाहर लाइन में खड़े हैं. कई शहरों में 'जवान' के लिए ज्यादातर सुबह के शो बुक किए गए. शाहरुख खान अपनी आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. शाहरुख को अपनी फिल्म की रिलीज से पहले आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में भी देखा गया. इस बीच उनके फैंस भी उन्हें निराश नहीं कर रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडवांस बुकिंग बंद होने से पहले ही देश में फिल्म की करीब 5 लाख टिकटें बिक चुकी होंगी.

सुबह के कई शो जवान के नाम
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दिन का कौन सा समय है, शाहरुख खान के फैंस मेगास्टार को बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरते देखने के लिए सुबह सूरज निकलने से पहले उठ जाएंगे. शानदार ट्रेलर और स्टार कास्ट के साथ, कोई भी एटली कुमार निर्देशित फिल्म को पहले दिन देखने से चूकना नहीं चाहेगा. ऐसे में महाराष्ट्र के एक थिएटर के बाहर जवान की टिकट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई.

शाहरुख खान के फैन क्लब जस्ट ए फैन ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें दिखाया गया था कि शाहरुख खान के फैंस रात 2 बजे लंबी कतार में खड़े हैं और बुकिंग काउंटर खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपने लिए सीट बुक कर सकें. फैन पेज के मुताबिक, वीडियो महाराष्ट्र के मालेगांव का है.

इससे पहले, मुंबई, बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल के कोलकाता जैसे कई शहरों ने फैंस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सुबह 5 बजे ही फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया जा रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल के शहर रायगंज, अन्य सभी शहरों से आगे निकल गया है और उसे 2.15 बजे एक शो मिला है. शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म को मिल रहा इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स बताता है कि देश में स्टार को कितना प्यार किया जाता है.

WATCH: 'जवान' की एडवांस बुकिंग के लिए सिनेमाघरों के बाहर लगी लंबी कतार, फैन ने बुक किया पूरा थिएटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details