दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shahrukh Khan: 'पठान' के टीवी प्रीमियर पर फैंस ने मन्नत के बाहर लगाई भीड़, बालकनी में 'झूमे जो पठान...' पर थिरके बादशाह - शाहरुख ने बालकनी में किया सिग्नेचर स्टेप

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म पठान का 10 जून को टीवी प्रीमियर हुआ. इस मौके पर शाहरुख के सैकड़ों फैंस उनके घर मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए. और शाहरुख ने भी अपनी बालकनी में आकर सभी का अभिवादन किया.

Shahrukh did a signature step in the balcony
बालकनी में आकर शाहरुख ने किया अपना सिग्नेचर स्टेप

By

Published : Jun 10, 2023, 10:08 PM IST

मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद शनिवार 10 जून को 'पठान' का टीवी प्रीमियर हुआ. इस अवसर का जश्न मनाने के लिए शाहरुख के प्रशंसक उनके मुंबई स्थित घर मन्नत के बाहर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए जहां बॉलीवुड के बादशाह ने अपना एक छोटा सा शो आयोजित किया. प्रीमियर से कुछ घंटे पहले, मन्नत के बाहर शाहरुख के फैंस काफी एक्साइटेड दिखे. कुछ लोगों ने वहां डांस किया तो कुछ ने सुपरस्टार के सम्मान में खूब नारे लगाए.

फैंस के देखकर शाहरुख बहुत खुश हुए और अपने फैंस के लिए अपनी बालकनी में आकर अपना फेमस सिग्नेचर मूव किया और दोनों हाथ फैलाकर फैंस का अभिवादन किया. जिसके बाद बादशाह यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने अपनी फिल्म के फेमस गाने 'झूमे जो पठान...' पर डांस कर अपने फैंस का दिल जीत लिया.

एसआरके ने यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म 'पठान' के साथ बड़े पर्दे पर अविश्वसनीय रूप से सक्सेस फुल कमबैक किया. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा थे. इसके साथ ही इसमें बॉलीवुड के 'भाईजान' का भी एक स्पेशल कैमियो था.

यह फिल्म एक निर्वासित रॉ एजेंट पठान (खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पूर्व रॉ एजेंट और देशद्रोही जिम (अब्राहम) को पकड़ने के लिए आईएसआई एजेंट रुबीना मोहसिन (पादुकोण) के साथ काम करता है. जो कि एक विशेष कारण से भारत पर हमला करने की योजना बना रहा है. 'पठान' चीन में रिलीज हुए बिना दुनिया भर में 1,200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. शाहरुख अपने आने वाली फिल्मों में एटली की 'जवान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में नजर आएंगे.

--आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details