मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के 'बादशाह' अपनी शानदार फिल्मों की वजह से इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान ने अभी तक जो भी फिल्में इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है और उनकी फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला. शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में एक फैन ने शाहरुख खान से सोशल मीडिया पर पूछ लिया कि उनके छोटे बेटे अबराम को जवान कैसी लगी?. शाहरुख खान ने इस सवाल का मजेदार जवाब दिया है.
Abram Likes Jawan : फैन ने 'किंग खान' से पूछा- अबराम को कैसी लगी 'जवान', SRK बोले- बाप तो बाप... - अबराम जवान
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फैन ने किंग खान से पूछा कि अबराम को 'जवान' कैसी लगी तो इस पर शाहरुख ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया है.
Published : Sep 23, 2023, 12:31 PM IST
|Updated : Sep 23, 2023, 12:50 PM IST
बता दें कि शाहरुख खान के लोकप्रिय आस्क एसआरके (AskSRK) ट्विटर सीजन में उनके फैंस बड़े एक्साइटेड नजर आते हैं और बढ़चढ़ कर अपने सुपरस्टार से अपना मनपसंद प्रश्न करते हैं. कई मजेदार प्रश्नों के बीच शाहरुख खान से उनके एक फैन ने पूछा कि उनके छोटे बेटे अबराम को 'जवान' कैसी लगी. फैन ने आस्क एसआरके सीजन में पूछा कि 'अबराम ने जवान देखकर क्या कहा'. इस पर रिप्लाई करते हुए शाहरुख खान ने मजेदार अंदाज में फैन को जवाब दिया और उन्होंने लिखा 'बाप बाप होता है...नहीं नहीं बस मजाक कर रहा हूं. अबराम को फिल्म बहुत पसंद आई और क्लाईमेक्स में फाइट उसे पसंद आई.
इस बीच बता दें कि 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान की यह लगातार दूसरी फिल्म है, जो कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल कर चुकी है. रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही लीड रोल में नयनतारा, सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा के साथ ही गेस्ट रोल में दीपिका पादुकोण भी नजर आ चुकी हैं.