मुंबई :फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर झकजोर देने वाली खबर सामने आई है. आज (22 फरवरी) सुबह मलयालम सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सुबी सुरेश के निधन की खबर आई थी, जिसका सदमा अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि दूसरे पल में फिर गमगीन कर देने वाली खबर ने फैंस को बड़ा झटका दिया है. मशहूर क्लासिकल डांसर कनक रेले का बुधवार (22 फरवरी) को मुंबई में निधन हो गया है. इसकी जानकारी दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. हेमा ने कनक के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर भारी मन से शोक जताया है.
मायूस हुईं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कनक के साथ दो तस्वीरें शेयर कर लिखा है, एक दुखद दिन और हम सभी के लिए एक बड़ी क्षति, खासकर मेरे लिए, हमारे बीच एक प्यार और आपसी सम्मान था, पद्म विभूषण डॉ. श्रीमती कनके रेले मोहिनी अट्टम नृत्यांगना, कोरियोग्राफर और नालंदा नृत्य अनुसंधान केंद्र की संस्थापक का निधन हो गया है और शास्त्रीय नृत्य की दुनिया के लिए एक महान युग का अंत, इस दुनिया में उनका योगदान बहुत बड़ा है, कनक जी की खूबसूरती और व्यक्तित्व शाश्वत है, उनके परिवार और नालंदा के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, मैं हमेशा हमारी दोस्ती को संजो कर रखूंगी'.