मुंबई: सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख आज अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 में जबरदस्त स्टंट दिखाने के बाद फैजू ने रियालिटी शो 'झलक दिखला जा-10' में अपने दमदार डांस से सभी जजों का दिल जीता था. छोटे पर्दे पर फैजल ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके कारण उनकी फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ गई है. तमाम ऊंचाइयों को छूने के बाद फैजल ने अपनी फैमिली को मक्का (सऊदी अरब) ले जाकर उमराह कराया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
फैजल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उमराह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. मिस्टर फैजू ने अपने पोस्ट में अपनी फैमिली के साथ पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'हमारा पहला उमरा एक साथ, अल्लाह हमारी दुआ कुबूल फरमाए और हमें नेक राह दिखाए.