दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Movie : रणबीर कपूर की 'एनिमल' से टक्कर लेगी विक्की कौशल की ये फिल्म, मेकर्स बोले- हम पीछे नहीं हटेंगे - Animal and Sam Bahadur

Movie : रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के मेकर्स ने गदर 2 और ओह माय गॉड से डरकर अपनी फिल्म रिलीज डेट को बदल लिया है और विक्की कौशल की इस फिल्म के निर्माता का कहना है कि चाहे जो हो जाए हम पीछे नहीं हटेंगे.

Movie
रणबीर कपूर

By

Published : Jul 4, 2023, 3:05 PM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के मेकर्स ने अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड और सनी देओल की गदर-2 से भिड़ने से पैर पीछे खींच लिए हैं. अब एनिमल आगामी 1 दिसंबर को रिलीज होगी. पहले एनिल आगामी 11 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही थी. अब एनिमल को आगे बढ़ाते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 1 दिसंबर कर दिया है.लेकिन एनिमल के लिए मुश्किले अभी भी खत्म नहीं हुई है. गौरतलब है कि 1 दिसंबर को विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादूर पहले से ही रिलीज के लिए तैयार खड़ी और अब सैम बहादुर के मेकर्स ने कह दिया है कि वह अपने फिल्म को इसी रिलीज डेट पर रिलीज करेंगे.

बता दें, फिल्म सैम बहादुर को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है और रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म निर्माता ने कहा है, हम अपनी फिल्म सैम बहादूर को तय समय पर ही रिलीज करेंगे, यह एक भारतीय जांबाज की कहानी है, जिसे हर हिंदुस्तानी देखना चाहेगा, इस फिल्म से देशवासियों के जज्बात जुड़े हैं और वो एक साहसी फाइटर की फिल्म को देखने के लिए जरूर थिएटर्स में आएंगे और अब 1 दिसंबर 2023 को भले ही कितनी फिल्में आ जाए, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे'.

बता दें, एक 1 दिसंबर 2023 को फिल्म फुकरे 3 और एनिमल दोनों ही रिलीज होने जा रही हैं. वहीं, सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के पहले अध्यक्ष थे, जिन्होंन साल 1971 में पाक के खिलाफ युद्ध में भारत की जीत का झंडा गाड़ा था. वहीं, विक्की कौशल इस किरदार को पर्दे पर उतारने आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं :Animal New Release Date : अब इस दिन थिएटर्स में आएगी रणबीर कपूर की 'एनिमल', सामने आई नई रिलीज डेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details