हैदराबाद : रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के मेकर्स ने अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड और सनी देओल की गदर-2 से भिड़ने से पैर पीछे खींच लिए हैं. अब एनिमल आगामी 1 दिसंबर को रिलीज होगी. पहले एनिल आगामी 11 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही थी. अब एनिमल को आगे बढ़ाते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 1 दिसंबर कर दिया है.लेकिन एनिमल के लिए मुश्किले अभी भी खत्म नहीं हुई है. गौरतलब है कि 1 दिसंबर को विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादूर पहले से ही रिलीज के लिए तैयार खड़ी और अब सैम बहादुर के मेकर्स ने कह दिया है कि वह अपने फिल्म को इसी रिलीज डेट पर रिलीज करेंगे.
बता दें, फिल्म सैम बहादुर को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है और रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म निर्माता ने कहा है, हम अपनी फिल्म सैम बहादूर को तय समय पर ही रिलीज करेंगे, यह एक भारतीय जांबाज की कहानी है, जिसे हर हिंदुस्तानी देखना चाहेगा, इस फिल्म से देशवासियों के जज्बात जुड़े हैं और वो एक साहसी फाइटर की फिल्म को देखने के लिए जरूर थिएटर्स में आएंगे और अब 1 दिसंबर 2023 को भले ही कितनी फिल्में आ जाए, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे'.