हैदराबाद :'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर अपनी फिल्म 'वार' के एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ चर्चा में हैं. सिद्धार्थ और टाइगर फिल्म वार से धमाका करने के बाद फिल्म रैंबो (Rambo) से धमाका करने जा रहे हैं. इस फिल्म पर काफी समय से चर्चा है. वहीं, टाइगर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्में गणपत, स्क्रू ढीला और बड़े मियां छोटे मियां से चर्चा में हैं और एक्टर की यह तीनों फिल्में साल 2023-24 में रिलीज होंगी. इस बीच अब खबर आई है कि टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म रैंबो के लिए एक्ट्रेस मिल गई हैं और इसके लिए मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी और जाह्नवी कपूर को चुना गया है.
गौरतलब है कि वार (2019) और फिर पठान (2023) जैसी अपनी पिछली दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अब हॉलीवुड स्टार सिलेवस्टर स्टेलॉन की क्लासिक एक्शन फिल्म रैंबो का हिंदी रीमेक बना रहे हैं. इस फिल्म का एलान डायरेक्टर ने साल 2017 में ही कर दिया था. साथ ही इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ को चुना था, लेकिन किसी कारणवश फिल्म पर काम शुरू नहीं हो पाया. अब कहा जा रहा है कि डायरेक्टर अपनी इस फिल्म को बनाने जा रहे हैं.