मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी डेब्यू वेब-सीरीज 'स्टारडम' की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस सीरीज की कहानी को खुद आर्यन खान ने लिखा है. आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर आकर अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बहुत पहले ही जानकारी दी थी. इस बात से यह साबित हो गया था कि आर्यन खान पर्दे के सामने नहीं बल्कि पीछे रहकर काम करेंगे. अब आर्यन खान डेब्यू सीरीज 'स्टारडम' को लेकर कहा जा रहा है कि अब इससे आर्यन खान के स्टार पिता शाहरुख खान और एक्टर रणवीर सिंह का नाम जुड़ गया है.
सीरीज में दोनों के अहम रोल में देखा जाएगा. इस सीरीज से दोनों के रोल से भी पर्दा उठ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुईं खबरों से पता चला है कि शाहरुख खान और रणवीर सिंह स्टार किड आर्यन खान की डेब्यू सीरीज स्टारडम में कैमियो करते नजर आएंगे, लेकिन इसपर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.