दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tiger Vs Pathaan को डायरेक्ट करेंगे 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, तो इसलिए हुई थी 'वार-2' से छुट्टी - salman khan and Shah rukh khan movie

शाहरुख खान और सलमान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म Tiger Vs Pathaan को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस फिल्म को भी 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बनाने जा रहे हैं.

Siddharth Anand
बॉलीवुड फिल्म पठान

By

Published : Apr 6, 2023, 9:20 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 9:31 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड फिल्म 'पठान' से धमाका करने के बाद शाहरुख खान और सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल करेंगे. बॉलीवुड के इन दोनों सुपरस्टार को लेकर फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' का एलान हो चुका है और इनके फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है. यशराज स्पाई यूनिवर्स की 'टाइगर वर्सेज पठान' सातवीं एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस फिल्म को भी 'पठान' जैसी दमदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने जा रहे हैं. जी हां, हाल ही में जब खबर आई थी कि सिद्धार्थ आनंद से 'वार-2' की कमान छीन ली है, तो इसकी वजह यह थी कि सिद्धार्थ आनंद को और भी बड़ा प्रोजेक्ट दिया गया है.

यशराज के मालिक आदित्य चोपड़ा फिल्म टाइगर वर्सेज पठान को बड़े लेवल पर बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए यशराज बैनर मोटा बजट तैयार कर रहे हैं. इस फिल्म को बनाने के लिए सिद्धार्थ आनंद पठान से भी ज्याद एक्शनर और थ्रिलर टेस्ट देने की तैयारी में हैं. करण अर्जुन के बाद सलमान खान और शाहरुख किसी फिल्म में पूरी स्क्रीन टाइम एक साथ रखने वाले हैं.

वहीं, यशराज अपनी स्पाई यूनिवर्स का विस्तार कर रहा है. सलमान खान संग फिल्म 'एक था टाइगर' से शुरू हुआ यह स्पाई यूनिवर्स अपने खेमे की सबसे बड़ी फिल्म बनाने जा रहा है. यशराज स्पाई यूनिवर्स में अब तक एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान ने धमाका कर चुकी हैं. वहीं, अब इस स्पाई यूनिवर्स में सलमान खान की टाइगर 3, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर-2 और सलमान-शाहरुख को लेकर टाइगर वर्सेज पठान शामिल हैं, जो आने वाले साल में रिलीज होंगी.

ये भी पढे़ं : Tiger Vs Pathaan Confirm! शाहरुख-सलमान की SPY फिल्म पर लगी मुहर, जानिए कब रिलीज होगी मूवी

Last Updated : Apr 6, 2023, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details