Exclusive : 'आदिपुरुष' की 10 हजार टिकट खरीदकर गरीब बच्चों को फिल्म दिखाएंगे रणबीर कपूर, ये है वजह - रणबीर प्रभास
Adipurush : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन खास बच्चों के लिए साउथ स्टार प्रभास और कृति की फिल्म आदिपुरुष की 10 हजार टिकट खरीदने जा रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर
By
Published : Jun 8, 2023, 5:01 PM IST
|
Updated : Jun 8, 2023, 5:19 PM IST
मुंबई :साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति की अपकमिंग माइथोलॉजिकल फिल्म 'आदिपुरुष' का लोगों के बीच खास बज है. प्रभास और कृति के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 'आदिपुरुष' आगामी 16 जून को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म को रिलीज में होने में अब 10 दिन भी नहीं बचे हैं. अब ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर और आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर वंचित-गरीब बच्चों के लिए 10 हजार टिकट खरीदकर उन्हें फिल्म 'आदिपुरुष' दिखाएंगे.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रणबीर कपूर सबसे ज्यादा सिक्योर एक्टर में से एक हैं. अब वह प्रभास और कृति स्टारर फिल्म आदिपुरुष को सपोर्ट करने उतरे हैं. रणबीर कपूर देशभर के वंचित-गरीब बच्चों (Underprivileged Children) को फिल्म आदिपुरुष की 10 हजार टिकट दान करने जा रहे हैं.
ऐसा करने की क्या है वजह?
बता दें, रणबीर कपूर खुद 'दंगल' फेम एक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में राम का रोल करने जा रहे हैं. वहीं, खबरें है कि इस फिल्म में सीता का किरदार उनकी पत्नी आलिया भट्ट करेंगी. बी-टाउन में रणबीर-आलिया स्टारर फिल्म 'रामायण' की खूब चर्चा हैं. वहीं, रणबीर का कहना है कि रामायण से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और अब वह चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी भी भगवान राम के बारे में जानें.
रणबीर कपूर कैसे दान करेंगे टिकट?
एक एनजीओ के जरिए रणबीर हिंदी बेल्ट के गरीब बच्चों को 10 हजार टिकट दान करेंगे. वहीं, आदिपुरुष के मेकर्स रणबीर कपूर के इस सराहनीय कदम के लिए उनकी तारीफ के साथ-साथ शुक्रियादा भी कर रहे हैं. बता दें 500 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म आगामी 16 जून को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' भारत में 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. बता दें, इस वीकेंड फिल्म आदिपुरुष की एडवांस टिकट की बुकिंग शुरू होने जा रही है.