दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Salaar Trailer: कब आएगा 'सालार' का ट्रेलर?, प्रभास के फैंस हैं तो यहां क्लिक कर जानें - सालार ट्रेलर प्रभास

Salaar Trailer : आज यानि 6 जुलाई को सालार का टीजर रिलीज किया गया है. सालार का टीजर देख प्रभास के फैंस का फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा हाई हो गया है. अगर आप वाकई में प्रभास के फैंस हैं तो इस खबर में जानें जाने कब आ रहा है सालार का ट्रेलर.

Salaar Trailer
सालार का ट्रेलर

By

Published : Jul 6, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 2:42 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास के फैंस को 6 जुलाई की सुबह बहुत बड़ा गिफ्ट मिला है. प्रभास ने अपने फैंस के लिए उनके उठने से पहले अपनी अपकमिंग फुल ऑफ एक्शन ड्रामा फिल्म 'सालार' के टीजर के रूप में एक तोहफा तैयार रखा था और सुबह 5.12 बजे उसे रिलीज कर फैंस का खूब प्यार बटोरा. सालार का टीजर फैंस के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है. इस बीच सालार के टीजर के साथ-साथ सालार के ट्रेलर के भी रिलीजिंग की डेट सामने आ रही है. सालार के टीजर का लुत्फ उठा रहे हैं फैंस के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि सालार का ट्रेल कब आ रहा है.

इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सालार का ट्रेलर किस महीने में कब रिलीज होगा. होंबले फिल्म्स अपनी फिल्म सालार को लेकर बहुत पॉजिटिव हैं. केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.

अब प्रशांत फिल्म सालार से भी वही धमाका करने की फिराक में हैं. फिल्म का टीजर रिलीज करने उन्होंने बता दिया है कि भले ही प्रभास की पिछली फिल्में साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष फ्लॉप हुई हैं, लेकिन फिल्म सालार वह धोखा नहीं देंगे.

कब रिलीज होगा सालार का ट्रेलर?

प्रभास के फैंस के इस बात को जानने के लिए बड़े ही बेताब हैं कि उनके चहेते स्टार प्रभास की सालार का ट्रेलर कब आएगा. पहले आपको बता दें. फिल्म सालार इस साल 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर अब बस रिलीज होने वाला है. जी हां, सालार का ट्रेलर आगामी अगस्त के महीने के दूसरे हाफ यानि 15 अगस्त के बाद रिलीज होगा. अब तो खुश हो जाओ प्रभास के फैंस.

ये भी पढ़ें : Salaar Teaser OUT : प्रभास की 'सालार' का धांसू टीजर रिलीज, एक्शन और स्टंट उड़ा देंगे होश
Last Updated : Jul 6, 2023, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details