दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan : 'पठान' ने फिर रचा इतिहास, 100 से ज्यादा देशों में रिलीज होने वाली बनी पहली फिल्म, दुनियाभर में मिली इतनी स्क्रीन्स - पठान 100 देशों में रिलीज

EXCLUSIVE : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में रिलीज होने जा रही है. 'पठान' ऐसा करने वाली इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पहली फिल्म बनने जा रही है.

Pathaan
पठान

By

Published : Jan 24, 2023, 2:34 PM IST

मुंबई : शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म 'पठान' को रिलीज होने में अब 24 घंटे भी नहीं बचे हैं. फिल्म कल (25 जनवरी) को सुबह 9 बजे मुंबई के गेयटी थिएटर में चल पडे़गी. शाहरुख के फैंस अब बस 24 जनवरी के दिन का खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इधर, पठान अपनी रिलीज से पहले रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है और एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ कमाई कर रही है. अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट जारी किया है. इस ट्वीट के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉलीवुड में एक नया इतिहास रचने जा रही है.

क्या तरण आदर्श का ट्वीट ?

तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है, यह रिकॉर्ड है.. फिल्म 100 से ज्यादा देशों की 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर ओवरसीज में रिलीज होने जा रही है, जो कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, पैनडेमिक के बाद भी यह अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड है'.

एडवांस बुकिंग में पैसों की चट्टान बना रहीं 'पठान'

बता दें, सोमवार रात 8.45 बजे तक फिल्म 'पठान' की 3 लाख 91 हजार एडवांस टिकट बुक हो चुकी थी और अब एडवांस बुकिंग की गिनती 4 लाख 19 हजार पहुंच चुकी है और अभी मंगलवार (24 जनवरी) का पूरा दिन और रात बाकी है और एडवांस बुकिंग जारी है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऐसा करके पठान ने रणबीर-आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग की कमाई (19.66 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बता दें, एडवांस बुकिंग के मामले में अभी तक बाहुबली-2 (6.50 लाख टिकट) सबसे आगे है. इसके बाद केजीएफ-2 (5.15 लाख) का नंबर आता है. इसके बाद पठान 4.19 लाख एडवांस बुकिंग कर तीसरे नंबर है. वहीं, पठान के बाद ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर (4.10 लाख) और आखिर में अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर फ्लॉप फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तां' (3.46 लाख) है.

बता दें, सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जबरदस्त एक्शन सीन और स्टंट करते नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : Shah Rukh Khan Appeal For Pathaan: शाहरुख खान ने फिल्म रिलीज से पहले फैंस से की अपील, बोले- 'पठान' भारत के लिए लड़ता और आप भी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details