हैदराबाद:बी-टाउन में इस साल खूब किलकारियां गूंजी और अभी कई एक्ट्रेस हैं जो प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही फैंस को गुडन्यूज दे सकती हैं. इस साल प्रियंका चोपड़ा भी मां बनी हैं और हाल ही में बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फैंस को प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज देकर उनका दिन बना दिया था. अब बॉलीवुड गलियारे से एक और गुडन्यूज सुनने में आ रही है. दरअसल, शादी के 6 साल बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पेरेंट्स बनने वाले हैं.
मीडिया की मानें तो बिपाशा और करण इन दिनों फैंस को गुडन्यूज देने की प्लानिंग में हैं और वह जल्द ही इस गुडन्यूज का एलान करने वाले हैं. बता दें, इस साल 30 अप्रैल को कपल ने अपनी शादी की 6वीं सालगिरह मनाई थी. कपल ने साल 2016 में शादी रचाई थी.
बिपाशा और करण ने साल 2015 में फिल्म 'अलोन' एक साथ की थी और यहां से दोनों के बीच प्यार पनपा और अगले साल 2016 में शादी रचा ली थी. सोशल मीडिया पर दोनों ही बहुत एक्टिव हैं और एक-दूजे के पोस्ट को लाइक अपना प्यार जताते रहते हैं.