दिल्ली

delhi

Anupam Kher की नई फिल्म 'विजय 69' का एलान, बुढ़ापे में इतना बड़ा चैलेंज लेते दिखेंगे एक्टर

By

Published : May 4, 2023, 11:19 AM IST

Updated : May 4, 2023, 11:39 AM IST

Anupam Kher : एक्टर अनुपम खेर को लेकर यशराज एंटरटेनमेंट ने अपनी अगली ड्रामा और फन फिल्म विजय 69 का एलान किया है, जिसमे अनुपम एक 69 साल के बूढ़े शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Anupam Kher
एक्टर अनुपम खेर

मुंबई :यशराज एंटरटेनमेंट एक बार फिर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है. बैनर ने अपनी एक बार फिर अपनी फुल ऑफ एंटरटनमेंट का एलान किया है. इस फिल्म में बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर को बतौर लीड स्टारकास्ट चुना गया है. फिल्म का नाम 'विजय 69' है. फिल्म से अनुपम खेर का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया है. पोस्टर में अनुपम खेर एक बूढ़े इंसान के किरदार में रेसिंग साइकिल पर सवार दिख रहे हैं. इस फिल्म का एलान कर फिल्म निर्माता ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का भी नाम बताया है. इस फिल्म को अक्षय रॉय डायरेक्ट करेंगे और मनीष शर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

फिल्म का एलान कर कैप्शन में लिखा गया है, 'एक और फन फिल्म आ रही है, स्पेशल राइड, यशराज एंटरटेनमेंट को अपनी तीसरी फिल्म विजय 69 का एलान कर बहुत खुशी हो रही है, यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी, यह फिल्म उस बूढ़े आदमी पर बेस्ड है, जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का फैसला करता है.

बता दें, ट्रायथलॉन (Triathlon) एक ऐसा खेल है, जिसमें तैराकी (Swimming), सड़क साइकिलिंग (Cycling) और डिसटेंस रनिंग (Distance Running) को एक ही क्रम में पेश किया जाता है.

अब अनुपम खेर के फैंस के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. यह फिल्म कब रिलीज होगी और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.

लेकिन एक बात तो यह यशराज एंटरटेनमेंट ने सोच लिया है कि वह अपने दर्शकों का फुल मनोरंजन करने वाले हैं. वहीं, अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह पिछली बार फिल्म 'शिव शास्त्री बलबोआ' में नजर आए थे. हाल ही में उनकी अपकमिंग वॉर फिल्म आईबी71 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. यह फिल्म आगामी 12 मई को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : PS 2 Collection Day 6 : 250 करोड़ के पास पहुंची 'पोन्नियिन सेलवन-2', 'भाईजान' की KKBKKJ की निकली जान

Last Updated : May 4, 2023, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details