मुंबई: आमिर खान की लाडली इरा खान कल (3 जनवरी) महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से अपने लव और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. शादी को केवल एक दिन बाकी हैं और इस बीच एक्साइटेड दूल्हेराा ने अपनी होने वाली दुल्हनिया के लिए बेहद रोमांटिक पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर उनपर प्यार लुटाया. शेयर्ड तस्वीरों में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.
शादी से एक दिन पहले नुपुर शिखरे ने इरा खान के लिए शेयर किया रोमांटिक पोस्ट, बोले- बस एक दिन... - नूपुर शिखरे पोस्ट
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding : इरा खान-नूपुर शिखरे के शादी की फंक्शन चल रही है. इस बीच शादी से एक दिन पहले दूल्हे राजा नुपुर ने अपनी होनी वाली लवली वाइफ इरा खान के लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है, देखिए यहां.
Published : Jan 2, 2024, 10:30 PM IST
आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और शादी के फंक्शन की ढेरों तस्वीरें, वीडियोज काफी वायरल हो रही हैं. इस बीच होने वाले दूल्हे राजा की लेटेस्ट पोस्ट आपका दिल जीत लेगी, जो कि उनकी लव के लिए है. शादी से एक दिन पहले एक्साइटेड नुपुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होने वाली पत्नी के लिए रोमांटिक पोस्ट डाली. नुपुर ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा 'आपका मंगेतर होने का एक और दिन इरा खान, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.
बता दें कि शेयर्ड तीन तस्वीरों में से एक में नुपुर शिखरे और इरा खान मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में इरा, नुपुर को खाना खिला रही हैं और तीसरे में नुपुर, इरा को खिला रहे हैं. प्यार में डूबा जोड़ा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. तस्वीरों में नुपुर लाल रंग के कुर्ते के साथ मैचिंग जैकेट और गोल्डन बॉर्डर वाली पीले रंग की साफा पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर, इरा खुले बालों के साथ लाल नेट और रेशम की साड़ी पहने नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. रेड साड़ी के साथ इरा ने लाल रंग की बड़ी बिंदी भी लगा रखी है. सादगी में कपल कमाल का लग रहा है.