मुंबई : बीता साल 2022 भले ही बॉलीवुड फिल्मों के लिए काल साबित हुआ हो, लेकिन इस काल में कई स्टार्स के यहां शादी की शहनाई बजी और कईयों के घर किलकारी गूंजी थी. अब नए साल 2023 के पहले ही महीने में बॉलीवुड से फिर एक गुडन्यूज आ रही है. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा एक बार फिर मां बनने जा रही हैं. जी हां, एवलिन ने सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर फैंस को दोबारा गुडन्यूज दी है. बता दें, एवलिन बीते साल फरवरी (2022) में मां बनी थीं.
एवलिन की खुशी का नहीं ठिकाना
एवलिन ने अपने गुडन्यूज पोस्ट में अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा में दिख रही हैं. इन तस्वीरों में एवलिन अपने दूसरे बच्चे का बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. इन तस्वीरों में बयां ना करने वाली स्माइल एवलिन के चेहरे पर साफ दिख रही है. इन तस्वीरों में एवलिन के चेहरे पर ग्लो भी है. इन यादगार और खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर एवलिन ने लिखा है, 'तुम्हें अपनी गोद में लेने का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है, दूसरा बेबी आ रहा है'.
सेलेब्स और फैंस दे रहे खूब बधाई