मुंबई:करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से धर्मेंद्र का बड़े पर्दे पर कमबैक करना, लोगों का काफी पसंद आया है. हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस शबाना आजमी संग उनकी दोस्ती से लेकर उनके ऑन-स्क्रीन किसिंग सीन तक, हर चीज ने उनके फैंस के दिलों पर छाप छोड़ी. फिल्म से किसिंग सीन के वायरल होने के बाद इस पर दिग्गज अभिनेता की बेटी ईशा देओल की प्रतिक्रिया सामने आई है.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फैमिली ड्रामा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को दर्शकों और फैंस से काफी सारा प्यार मिला. फिल्म के हर एक सीन ने सभी का दिल जीता. लेकिन धर्मेंद्र और शबाना आजमी की किसिंग सीन ने सभी का ध्यान ज्यादा खींचा. इस सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी. इस सीन पर खुद धर्मेंद्र, शबाना आजमी और करण जौहर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं. वहीं अब एक्टर की बेटी ईशा देओल ने भी अपने पिता के ऑन-स्क्रीन किस पर अपना रिएक्शन शेयर किया है.