दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Deol Family Reunion: तारा-सकीना के साथ-साथ देओल फैमिली भी हुई एक, ईशा देओल ने होस्ट की Gadar-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग - गदर 2 रिलीज डेट

11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'गदर 2' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इसी बीच सनी की बहन और धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की जिसमें देओल परिवार सालों बाद यूनाइट हुआ.

Esha Deol hosted special screening of Gadar 2
देओल परिवार का सालों बाद इमोशनल री-यूनियन

By

Published : Aug 13, 2023, 5:29 PM IST

मुंबई:बीते 11 अगस्त को सनी देओल की 'गदर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, वहीं हाल ही में सनी की बहन ईशा देओल ने फिल्म की स्क्रीनिंग होस्ट की. जिसमें सालों बाद देओल भाई-बहन का इमोशनल री-यूनियन देखा गया. सनी देओल की 'गदर 2' को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की बंपर ओपनिंग का जश्न मनाने के लिए, सनी की बहन ईशा देओल ने शहर में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की.

देओल भाई-बहनों का दिखा इमोशनल री-यूनियन
सनी देओल की 'गदर 2' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की अभूतपूर्व सफलता के बाद, यह देओल के लिए एक भाई-बहन का री-यूनियन था. ईशा देओल फैमिली रि-यूनियन पर काफी खुश दिखाई दे रही थी. स्क्रीनिंग की वायरल तस्वीरों में ईशा अपने सौतेले भाइयों सनी और बॉबी देओल के साथ पोज देती नजर आईं.

धर्मेंद्र नहीं थे मौजूद
ईशा द्वारा होस्ट की गई स्क्रीनिंग में पिता धर्मेन्द्र उपस्थित नहीं थे. स्क्रीनिंग के दौरान सनी, ईशा और बॉबी कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आए. शुक्रवार को ईशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “आज शेर की दहाड़ सुनें… और ऊंची ऊंचाइयों तक पहुंचें. शुभकामनाएँ @iamsunnydeol।” ईशा ने फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलने पर भी अपना रिएक्शन दिया था. 'गदर 2' की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां निर्माताओं ने 2001 में कहानी को छोड़ा था. इस फिल्म में सनी देओल ने तारा सिंह, अमीषा पटेल ने सकीना की भूमिका निभाई है.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details