दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Entertainment top news: दिग्गज साउथ एक्टर चलपति राव का 78 वर्ष की उम्र में निधन, यहां पढ़िए बड़ी खबरें - Main Atal Hoon

दिग्गज साउथ एक्टर चलपति राव का 78 वर्ष की उम्र में निधन, क्रिसमस की सितारों में धूम, यहां देखिए कैसे सेलिब्रेट कर रहे सेलेब्स, यहां पढ़िए मनोरंजन की बड़ी खबरें.

Entertainment top news
मनोरंजन बड़ी खबर

By

Published : Dec 25, 2022, 5:34 PM IST

Chalapathi Rao passed away: दिग्गज साउथ एक्टर चलपति राव का 78 वर्ष की उम्र में निधन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर चलपति राव का (Chalapathi Rao passes away) निधन हो गया है. दिग्गज एक्टर 78 वर्ष के थे.

Merry Christmas 2022: क्रिसमस की सितारों में धूम, यहां देखिए कैसे सेलिब्रेट कर रहे सेलेब्स

क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है, जिसमें सेंटा खुशियों (Merry Christmas 2022) वाला गिफ्ट लेकर आते हैं. ऐसे में इस त्योहार को लेकर बड़े हों या बच्चे सभी एक्साइटेड नजर आते हैं. एक्टर्स में भी क्रिसमस को लेकर धूम है और वे त्योहार को मजेदार अंदाज में मना रहे हैं, यहां देखिए.

तुनिशा शर्मा की मौत का मामला: आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अभिनेता शीजान खान गिरफ्तार

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने शनिवार को रहस्यमयी अंदाज में अपने सीरियल 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर सुसाइड कर लिया. वारदात के बाद पुलिस ने तुनिशा शर्मा के साथी को-एक्टर शीजान को गिरफ्तार कर लिया. उससे लगातार इस मामले में पूछताछ की जा रही है. पुलिस शीजान के अलावा सीरियल में काम करने वाले अन्य कलाकारों से भी पूछताछ कर रही है.

Main Atal Hoon फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज, पूर्व पीएम की लुक में गजब के दिखे पंकज त्रिपाठी

बॉलीवुड के फेमस एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक में एक्टर का गजब का फर्स्ट लुक सामने आया है.

Tunisha Sharma death case: तुनिशा की मौत पर पुलिस का बयान- ब्रेकअप की वजह से की आत्महत्या

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की डेथ केस को लेकर पुलिस ने बड़ा बयान दिया है. इस दौरान पुलिस का कहना है कि तुनिशा के आत्महत्या के पीछे लंबे समय से अधिक समय शीजान के साथ उसका ब्रेकअप हो सकता है. तुनिशा शनिवार को एक टीवी सीरियल के सेट पर मृत पाई गईं.

ट्रोल हुईं नयनतारा तो भड़कीं सिंगर चिन्मयी, बोलीं- इन ढोंगी पुरुषों की बेटियां होंगी तो...

साउथ सुपरस्टार नयनतारा की हाल में रिलीज हुई फिल्म ’कनेक्ट’ को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया है. इस बीच उन पर की गईं कमेंट्स को लेकर तेलुगू सिंगर चिन्मयी श्रीपदा बेहद नाराज नजर आईं और उन्होंने ट्रोल करने वालों को नसीहत दी है.

Tunisha Sharma Suicide: 'अलीबाबा' फेम तुनिशा शर्मा ने किया सुसाइड

टीवी शो अलीबाबा की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है. एक्ट्रेस महज 20 वर्ष की थीं. तुनिशा कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं और एक पोस्ट भी शेयर की थीं.

लेटर्स, गुलाब और रोमांस...ऐसी रही है रितेश और जेनेलिया की लव स्टोरी

एक्टर रितेश देशमुख, पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'वेड' की प्रमोशन के लिए कॉमेडी टीवी शो 'द कपिल शर्मा' की सेट पर पहुंचे. इस दौरान बॉलीवुड के क्यूट कपल ने अपनी लवस्टोरी से संबंधित खूबसूरत यादें शेयर कीं.

Rajeeta Kochhar passed away: दिग्गज एक्ट्रेस रजिता कोचर का 70 साल की उम्र में निधन

दिग्गज एक्ट्रेस रजिता कोचर का निधन (Rajeeta Kochhar passed away) हो गया है. एक्ट्रेस ने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

Bibhash Chakraborty heart attack: दिग्गज एक्टर बिभाष चक्रवर्ती को हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

दिग्गज अभिनेता बिभाष चक्रवर्ती को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details