दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Entertainment Top News: Squid Game एक्टर ओ येओंग-सु पर यौन दुराचार का आरोप, यहां पढ़िए बड़ी खबर - Bappi Lahiri Birth Anniversary

Squid Game एक्टर ओ येओंग-सु पर यौन दुराचार का आरोप, यहां पढ़िए बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 27, 2022, 5:35 PM IST

Squid Game एक्टर ओ येओंग-सु पर यौन दुराचार का आरोप, यहां पढ़िए पूरी खबर

'स्क्वीड गेम' के अभिनेता ओ येओंग-सु पर यौन दुराचार का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार 78 वर्षीय एक्टर पर 2017 में एक महिला को अनुचित तरीके से छूने का आरोप है.

अमिताभ बच्चन ने दी विक्रम गोखले, तबस्सुम को श्रद्धांजलि, बोलें- महान कलाकार हमें छोड़ जाते हैं

बॉलीवुड के एक्टर अमिताभ बच्चन ने दिग्गज दिवंगत एक्टर विक्रम गोखले और एक्ट्रेस तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान उन्होंने भावुक पोस्ट किया और कहा कि महान कलाकार एक-एक कर हमें छोड़कर चले जाते हैं.

एक्टर पुनीत इस्सर को ठगने की कोशिश करने वाले ठग को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीवी और बॉलीवुड एक्टर पुनीत इस्सर को एक शख्स ने ईमेल अकाउंट को हैक कर 13.76 लाख रुपये निकालने की कोशिश की. इस मामले में ओशिवारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को धन्यवाद कहा है.

काजोल को बेहद पसंद है अजय देवगन की ये खासियत, बोलीं- वो दरवाजा बंद...

काजोल ने एक टीवी शो के दौरान खुलासा करते हुए अजय देवगन की एक खासियत बताई है.

'जन्नत' से लेकर 'दिल चाहता है' तक प्रपोजल सीन वाली टॉप 5 फिल्में, पिघला देंगी दिल

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो कि रोमांस की सीमा को तोड़ती नजर आती हैं. दिल चाहता है, जन्नत जैसी फिल्मों का प्रपोज करने का सीन दिलों पर गहरी छाप छोड़ गया. यहां देखिए दिल पिघला देने वाली फिल्में.

Bappi Lahiri Birth Anniversary: क्या आप जानते हैं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में क्यों दर्ज है बप्पी दा का नाम?

इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के 'डिस्को किंग' बप्पी लहरी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. यहां पढ़िए क्यों दर्ज है बप्पी दा का नाम.

Drishyam 2 box office: धमाल मचा रही अजय देवगन की 'दृश्यम 2', दूसरे शनिवार को दिखा जबरदस्त उछाल

एक्टर अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना-स्टारर दृश्यम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 126 करोड़ से अधिक की कमाई की है. दृश्यम 2021 की मलयालम फिल्म पर बेस्ड है, जो 2015 की फिल्म दृश्यम की अगली कड़ी है.

विक्रम गोखले के लिए बिग बी ने CM को भेज दी थी चिट्ठी, जानें सालों पुराना ये पूरा किस्सा

Vikram Gokhale Death: अमिताभ बच्चन ने विक्रम गोखले के लिए महाराष्ट्र के सीएम को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद विक्रम का यह बड़ा काम आसानी से हो गया था. जानें क्या था वो काम.

Galwan Tweet Controversy: ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट पर आपस में भिड़ा बॉलीवुड, जानें किसने किया सपोर्ट और विरोध

Galwan Tweet Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट ने बॉलीवुड एक्टर्स को आमने-सामने ला दिया है. अब इस विवादित ट्वीट पर बॉलीवुड दो गुटों बंट गया है. जानें एक्ट्रेस को कौन कर रहा सपोर्ट और किसने किया पुरजोर विरोध.

Vikram Gokhale: 80 से ज्यादा फिल्मों और 17 टीवी शोज में शानदार काम कर चुके विक्रम गोखले पर्दे पर डाल देते थे जान

दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले अब हमारे बीच नहीं हैं, उन्होंने 80 से ज्यादा फिल्मों और 17 टीवी शोज में शानदार काम किया है. भारी आवाज और शानदार व्यक्तित्व की दम पर गोखले फिल्म हो या शो पर्दे पर जान डाल देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details